Lockdown Back in Delhi: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने छह दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown in Delhi) की घोषणा कर दी है. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने यह फैसला लगातार बढ़ते कोरोना के कहर (Wave of Corona) को ध्यान में रखते हुए लिया है. राजधानी में लगातार हालात गंभीर होते जा रहे हैं. महज, एक दिन के अंदर 25 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं. अस्पतालों में बेड भी कम पड़ रहे हैं. सीएम केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली में चलर स्वास्थ्य व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए 6 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि, इस दौरान कुछ अनिवार्य गतिविधियों में छूट प्रदान की गई है, ताकि किसी को कोई समस्या न हो. यहां जानें इस लॉकडाउन के दौरान किसमें रहेगी छूट और किस में रहेगी पाबंदी.
यातायात व्यवस्था में रहेगी छूट
इस दौरान केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत दिल्ली में सभी यातायात के साधनों का संचालन जारी रहेगा, मगर उसमें सफर करने की इजाजत महज उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो अनिवार्य सेवाओं से जुड़े हुए हैं. दिल्ली मेट्रो, बस, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे समेत अन्य परिवहन सेवाओं को छूट प्रदान की गई है, मगर इसमें सफर करने की इजाजत महज उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो अनिवार्य सेवाओं से जुड़े रहेंगे.
स्वास्थ्य व्यवस्था में रहेगी छूट
इसके साथ ही दिल्ली के सभी सार्वजनिक व निजी सेवाओं को पाबंदी से बाहर रखा गया है. सार्वजनिक समेत निजी क्षेत्र के कार्य जारी रहेंगे, मगर उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत रहेगी, जो या तो वैक्सीन लगवाने जा रहे हो या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हो.
सभी कार्यालय रहेंगे बंद
वहीं, दिल्ली के सभी निजी कार्यलयों को इस लॉकडाउन में बंद रखा गया है. महज, मंत्रालय व सार्वजनिक कार्यालय ही 50 फीसद कर्मचारियों के साथ जारी रहेंगे.
साप्ताहिक बाजार रहेंगे जारी, मगर
इसके साथ ही दिल्ली में साप्ताहिक बाजार जोन के हिसाब से जारी रहेंगे, मगर इससे पूर्व बाजार खोले जाए इसकी सूचना स्थानीय आलाधिकारी को देनी होगी.
शादियों में रहेगी छूट, लेकिन
वहीं, शादियों में 50 फीसद मेहमानों को शामिल होने की इजाजत दी गई है, मगर इससे पहले उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए पास लेने होंगे.
कैसे हैं दिल्ली में कोरोना के हालात
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का कहर बेकाबू होता जा रहा है. राजधानी में गंभीर हो रहे हालातों का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि महज एक दिन के अंदर 25 हजार से भी अधिक मामले सामने आए है. वहीं, संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं, कल तक कोरोना के खिलाफ मुकम्मल जंग लड़ने वाली सरकार अब इसके आगे अपनी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते नतमस्तक होती हुई नजर आ रही है. संक्रमण दर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए अब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में आगामी 6 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.
खौफ में आ चुके हैं मजदूर
वहीं दिल्ली में लगे लॉकडाउन की वजह से मजदूर खौफ में आ चुके हैं. लिहाजा, मजूदरों का पलायन तो वैसे काफी पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन अब पहले की भांति हालात बेकाबू न हो जाए इसको मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि यह लॉकडाउन छोटा है. इसके बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा. इस दौरान हम अपनी लचर हो चुकी स्वास्थ्य को दुरूस्त करने का काम करेंगे, इसलिए मजदूर पलायन न करें. इस बीच दिल्ली सरकार ने सभी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का सभी लोगों से सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. खैर, अब आगे क्या कुछ होता है. यह तो फिलहाल आने वाले 6 दिन के बाद ही तय हो पाएगा. े