देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई तरह की योजनाओं व नई प्रक्रिया को लागू करती रहती है. जिससे उनके ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
आपको बता दें कि हाल ही में एसबीआई ने अपने ग्राहकों की बेहतर सुविधाओं के लिए एक अलर्ट मैसेज को जारी किया है.
बैंक द्वारा जारी किए गए इस अलर्ट मैसेज के तहत एसबीआई के सभी ग्राहकों को 31 मार्च से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा. बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को यह भी कहा की अगर ग्राहक इस पर अपनी ढिलाई बरते है, तो उनकी बैंकिंग सर्विस को रोक दिया जाएगा. बैंक ने अपने ट्वीट में साफ-साफ कहा की यह अपडेशन ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी है.
आधार को पैन से लिंक करने की तारीख 6 महीने के लिए बढ़ाई
आपको यह भी बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करनी की तारीख की आखिरी तारीख पिछले साल 30 सितंबर 2021 थी, लेकिन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इसे 6 महीने के लिए बढ़ा दिया यानि 31 मार्च 2022 तक अब एसबीआई के ग्राहक अपने आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह भी बताया कि एक बार आधार से पैन लिंक होने पर पैन निष्क्रिय कर दिया जाएगा. उधर वहीं इटारसी के आधार केंद्र के संचालक चेतन पटेल ने बताया कि अगर ग्राहकों का पैन कार्ड आधार से 31 मार्च तक लिंक नहीं होता है, तो पैन कार्ड को एक अप्रैल के बाद निरस्त माना जाएगा.
यह भी पढ़ेः पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, ऑनलाइन ऐसे करें पता
ऐसे करें पैन को आधार कार्ड से लिंक
- इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइड https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा.
- इसके बाद बाईं तरफ आधार लिंक का आपको विकल्प दिखेगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आपको सामने आधार पैन का फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपने पैन व आधार से जुड़ी जानकारी को सही से भरना होगा.
- फिर कैप्चा कोड को भरे या फिर आप OTP के लिए टिक करें. जिसे आपको स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में भरना होगा.
- अंतिम में आपको लिंक आधार के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आप आसानी से आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं.