पिछले कुछ सालों में भारत सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह के परियोजनाओं को शुरू किया है, जिससे जुड़कर देश का किसान अच्छा मुनाफा कमा रहा है. देखा जाए तो केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी किसानों की मदद करने के कार्य में पीछे नहीं है.
राज्य सरकार भी किसानों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है. इसी क्रम में हाल ही में राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक नई स्कीम को शुरू किया है, जिससे किसानों की सबसे बड़ी परेशानी हल होगी.
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की इस योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (Chief Minister Kisan Mitra Energy Scheme) है. इस योजना के माध्यम से किसानों को बिजली के भारी बिल से राहत मिलेगी. सरकार का कहना है कि वह अब किसानों को बिजली के बिल पर सब्सिडी देगी. ताकि वह अपनी खेती को अच्छी तरीके से कर सके.
योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी
बता दें कि राज्य सरकार की यह योजना छोटे और निर्धन किसानों के लिए शुरू की गई है. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में किसानों को बिजली के बिल पर सब्सिडी मिलेगी. इस योजना के तहत किसानों को हर महीने कम से कम 1000 रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी. ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो एक साल में किसानों को 12,000 रुपए तक सब्सिडी प्राप्त होगी.
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लक्ष्य
इस योजना के लिए राज्य सरकार ने लगभग 4.88 लाख कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा है, जिससे 2 साल के अंदर पूरा किया जाना है और साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि राज्य के किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इस सुविधा के लिए आप सरकार की पीएम कुसुम योजना में आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सोलर पंप के लिए लगभग 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है.
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना में सिर्फ राज्य का किसान आवेदन कर सकता है. जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.
-
निवास प्रमाण पत्र
-
आधार कार्ड
-
बैंक खाता विवरण
-
राशन कार्ड
-
आय प्रमाण पत्र
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
मोबाइल नंबर
ऐसे करें मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में आवेदन
इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले अपने नजदीकी विद्युत विभाग में जाना होगा. जहां से वह सरलता से आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आप अपने सभी जरूरी कागजात साथ लेकर जाए.