कृषि या इससे सम्बंधित क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम एक अच्छा अवसर लेकर आये हैं. दरअसल, कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषि विस्तार और मृदा विज्ञान के लिए विषय वस्तु विशेषज्ञ (एसएमएस) के पद पर भर्ती निकाली है.
बता दें कि इसे KVK के नाम से भी जाना जाता है. इसकी अधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो गई है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण को पढ़ सकते हैं और 06-04-2022 से पहले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
केवीके भर्ती नौकरी विवरण (KVK Recruitment Job Description)
पद का नाम (Name of Post) -कृषि विस्तार और मृदा विज्ञान के लिए विषय विशेषज्ञ (एसएमएस)
नौकरी स्थान (Job Location) –महाराष्ट्र (Maharashtra)
केवीके पात्रता मानदंड (KVK Eligibility Criteria)
कृषि विस्तार विशेषज्ञ के लिए - उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कृषि विस्तार या समकक्ष में मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है.
मृदा विज्ञान विशेषज्ञ के पद के लिए - उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age Limit)
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए (आवेदन की अंतिम तिथि के दौरान). इसके अलावा आरक्षित उम्मीदवारों को सरकार के दिशानिर्देश अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
केवीके चयन प्रक्रिया (KVK Selection Process)
उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को सभी मूल दस्तावेज ले जाने होंगे.
केवीके में वेतन (Salary in KVK)
इस पद पर चयनित हुए उम्मीदवार को मासिक सैलरी 56,100 रुपये + सातवें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स का वेतन स्तर 10 (पूर्व संशोधित पीबी -3 रुपये 15,600-39,100 + रुपये 5,400 ग्रेड वेतन)
KVK भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for KVK Recruitment 2022)
-
आवेदन करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भर्ती / वर्तमान नौकरी रिक्ति में नौकरी अधिसूचना चेक करें.
-
इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
-
फिर आवेदन पत्र भरें और इसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करें.
-
अंत में आवेदन पत्र को नीचे दिए गए पते पर भेजें/पोस्ट करें;
-
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, टोंडापुर पो. वारंगा टी.क्यू. कलामनुरी जिला, हिंगोली (महाराष्ट्र) 431701