सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 24 September, 2021 5:19 PM IST
Farmer the Journalist

कृषि व किसानों को कृषि जागरण हमेशा से बढ़ावा देता आया है, साथ ही कृषि पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए नवीनतम तकनीकियों व नवप्रवर्तन विचारों को अपनाया है. वहीं, विगत 25 वर्षों से कृषि जागरण निर्बाध रूप से किसानों से लगातार संपर्क कर नवीनतम सूचनाएं प्रेषित कर रहा है. कृषि जागरण जनसंचार के अनेकों माध्यमों जैसे- पत्रिका, न्यूज़ पोर्टल, यू-टयूब चैनल, सोशल मीडिया के द्वारा कृषि क्षेत्र से संबंधित पाठकों और दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.

कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक और प्रधान संपादक एम.सी. डॉमिनिक की विचारधारा का ही परिणाम है कि पहले कृषि जागरण द्वारा प्रारंभ किया गया फार्मर फर्स्ट किसानों की समस्याएं प्रशासन तक पहुँचाने का जरिया बना. इसके बाद फार्मर द ब्रांड के जरिए किसानों को अपना उत्पाद लोगों तक पहुंचाने का मंच प्रदान किया गया.

इसी क्रम में नवप्रवर्तन अवधारणाओं को विस्तार देते हेतु कृषि जागरण अब ‘फॉर्मर द जर्नलिस्ट’  मुहिम शुरू कर रहा है. बता दें कि फॉर्मर द जर्नलिस्ट कार्यक्रम 25 सितम्बर 2021 को लांच हो रहा है. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि जागरण के फेसबुक पेज सुबह 11 बजे देख सकते है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश चौधरी केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार शामिल होंगे. इसके साथ ही  मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल हिस्सा लेंगे.

इसके अलावा, कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के तौर पर आर जी अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, डॉ. सीडी माई, बोर्ड प्रबंधन के अध्यक्ष, कृषि वित्त निगम इंडिया लिमिटेड, डॉ. ए के सिंह, उप महानिदेशक, कृषि विस्तार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, वाई आर मीणा, अतिरिक्त आयुक्त विस्तार और आईएनएम, कृषि और किसान कल्याण विभाग, डॉ. मनोज कुमार, संयुक्त निदेशक, केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, मेरठ, डॉ. शिवेंद्र बजाज, कार्यकारी निदेशक, फेडरेशन ऑफ सीड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया और एलायंस फॉर एग्री इनोवेशन, आई अतनु टिकैत, प्रोड्यूसर, दूरदर्शन न्यूज़, जयदीप कार्णिक, हेड ऑफ कंटेंट और एडिटर, अमर उजाला वेब सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मी देवी, विशेष संवाददाता, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, बृजेंद्र सिंह दलाल, अध्यक्ष, प्रगतिशील किसान क्लब, विशाल सिंह, सह-संस्थापक, कैवल्य विचार सेवा समिति, उमेश पाटीदार, निदेशक, सर्वोत्कर्ष किसान उत्पादक कंपनी, जगमोहन राणा, मालिक (किसान), यमुना घाटी, उत्तराखंड, उत्तरकाशी, रजनीश कुमार, मालिक (किसान), पराक्वा कल्चर इंटरप्राइजेज, उत्तर प्रदेश, सुधांशु कुमार, मालिक (किसान), नयानगर, बिहार, नयानगर के बाग शामिल रहेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में श्रुति निगम, हिंदी कंटेंट मैनेजर, कृषि जागरण व चंद्र मोहन भी शामिल रहेंगे.

इसके तहत किसानों को खेती की ख़बरें प्रेषित करने का मंच प्रदान होगा. अगर किसान हैं, खेती की जानकारी रखते हैं और कृषि क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का जज्बा रखते हैं, तो कृषि जागरण के साथ जुड़कर किसान पत्रकार बनें. आप इस मंच पर अपनी भाषा में कृषि से संबंधित ख़बरें और वीडियो भेजकर आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी जीत सकते हैं.

किसानों को भेजना है खबरें और वीडियो

  • कृषि पर नवीनतम जानकारी दिखाने वाला एक आकर्षक अच्छी गुणवत्ता वाला वीडियो भेजना है.

  • आपके द्वारा साझा किया जाने वाला वीडियो 3-5 मिनट का होना चाहिए.

  • वीडियो विशेष रूप से कृषि जागरण के लिए बनाया जाना चाहिए.

  • वीडियो साझा करने के बाद कृषि जागरण के पास वीडियो का उपयोग करने का एकमात्र अधिकार होगा. 

  • आप कृषि से संबंधित समाचार भी लिखित प्रारूप में साझा कर सकते हैं, जिसे हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म में प्रकाशित किया जा सकता है.

पुरस्कारों का विवरण (नकद मूल्य)

  • 30 लेख / वीडियो के लिए 5000

  • 20 लेख / वीडियो के लिए 2500

  • 10 लेख / वीडियो के लिए 1000

नोट: केवल हमारी टीम द्वारा स्वीकृत और उपयोग किए गए वीडियो और लेख को ही नकद पुरस्कार के लिए गिना जाएगा. इसके साथ ही किसान पत्रकार को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जो 6 महीने की अवधि के लिए 15 लेख / वीडियो सफलतापूर्वक वितरित करेगा.

महत्वपूर्ण बातें

  • सिर्फ उन वीडियो और लेखों पर भुगतान दिया जाएगा, जिन्हें हमारे संस्थान द्वारा उपयोग किया जाएगा.

  • इसके अलाव उन सभी कृषि पत्रकारों को हमारी तरफ से प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा, जो 6 माह के अंदर 15 लेख व वीडियो देने प्रेषित करेंगे.

महत्वपूर्ण संपर्क

  • आप krishijagran.com/ftj पर पंजीकरण करवा सकते हैं.

  • कृषि जागरण से निम्न मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9891899197, 9953756433

  • वाट्सएप नंबर 9818893957 पर संपर्क कर सके हैं.

  • आप अपना पंजीकृत करने के बाद वीडियो व लेख journalist@krishijagran.com पर मेल कर सकते हैं -

  • आपके द्वारा भेजे गए लेखों व वीडियो के अनुमोदित होने पर आपको एक अधिकृत मेल आईडी उपलब्ध कराई जाएगी.

English Summary: krishi jagran is launching farmer the journalist
Published on: 24 September 2021, 05:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now