भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर हर साल 23 दिसबंर को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है, चरण सिंह ने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय किसानों के हित के लिए कई किसान-हितैषी नीतियों को लागू करवाया. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का कार्यकाल भले ही बहुत कम समय के लिए रहा, लेकिन उन्होंने भारतीय किसानों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत की.
इतना ही नहीं, उन्होंने किसानों के लिए कई योजनाएं भी शुरू कीं. किसानों के मसीहा चरण सिंह के इन्हीं योगदान के मद्देनजर 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस (Kisan Diwas) के रूप में मनाने का फैसला किया. ऐसे में आइये जानते हैं आज चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर किसने क्या ट्वीट किया है-
‘पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा.’’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश के अन्नदाता हमारे किसानों को #किसान_दिवस की हार्दिक बधाई...देश के विकास में मेहनतकश किसानों का योगदान अतुलनीय है. किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.– कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल
किसानों के मसीहा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन... समस्त देशवासियों को "किसान दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं... मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है...- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर