बिहार और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा एलान करते हुए कहा है, कि जिन किसानों की फसल बिन मौसम बरसात ने बर्बाद किया है, उन्हें 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.
केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.आपको बता दें कि इससे पहले बिहार और महाराष्ट्र सरकार ने किसानों का हाथ थामते हुए उनकी मदद की थी. जिसके बाद अब दिल्ली सरकार केजरीवाल ने आदेश जारी कर कहा की जल्द ही किसानों के खाते में मुआवजे की राशि आ जाएगी. दरअसल देशभर में मानसून की वजह से किसानों को हुई परेशानियों को कम करते हुए सरकारों ने किसानों की मुआवजा देने का ऐलान किया है. अलग-अलग राज्यों में बर्बाद हुई फसलों के मुताबिक मुआवजा तय किया जा रहा है. इसी सिलसिले में केजरीवाल ने बताया कि इस वक्त सभी डीएम और एसडीएम खेतों का सर्वे कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह काम दो हफ्तों में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद किसानों का मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खाते में चला जाएगी.
केजरीवाल ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब भी किसी वजह से फसलें बर्बाद हुई है. आप की अपनी सरकार "आम जनता पार्टी" ने आगे बढ़कर किसानों का साथ दिया है. हमने केवल भाषण या घोषणा करने में भरोसा नहीं रखते, बल्कि हम कोशिश करते हैं कि एक-दो महीने के अंदर किसानों के खाते में पैसा चला जाए.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसानों का दर्द आम जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि कुछ दिन पहले अपने दिल्ली के कुछ किसान मुझसे मिलने के लिए आए थे. बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसल से बहुत दुखी थे. किसानों ने बताया कि बे-मौसम बारिश की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं.
जिसके बाद दिल्ली सरकार ने किसान भाइयों से वादा करते हुए कहा की आपको दुखी होने की बल्किुल जरुरत नहीं है. 'आप' की सरकार है आप सब के साथ. हम आपकी हर मुसीबत में आपके साथ खड़े हैं. सीएम केजरीवाल ने विपक्ष और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले छह-सात साल में, जबसे दल्लिी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से ही, जब भी ऐसे मौके आए और जब किसी वजह से किसान भाइयों की फसलें बर्बाद हुईं, 'आप' की सरकार ने आगे बढ़कर किसान भाइयों का साथ दिया.
ये भी पढ़ें: बारिश की वजह से अगर आपकी भी फसल हुई है बर्बाद, तो ऐसे मिलेगा मुआवजा
हमने हर बार 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अपने किसान भाइयों को मुआवजा दिया. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि फसल बर्बाद होने पर पूरे देश में दल्लिी सरकार किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा देती है.
देश के दूसरे राज्यों पर तंज कस्ते हुए कहा की, कहीं पर 8 हजार रुपये, तो कहीं पर 10 हजार रुपये मुआवजा दिया जाता है, लेकिन 'आप' की सरकार ने दिल्ली के किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया.