ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) को असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के फायदे के लिए शुरू किया गया है, जिससे अब उनको फायदा मिलने भी लगा है. जी हां, अच्छी खबर यह है कि अब ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर पंजीकृत श्रमिकों को नौकरी मिलने लगी है और ऐसा इसलिए हो पा रहा है, क्योंकि ई-श्रम पोर्टल को नेशनल कैरियर सर्विस (NCS) के साथ जोड़ दिया गया है.
बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश हुए बजट में श्रम मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल, एनसीएस पोर्टल, एमएसएमई मंत्रालय के उद्यम व असीम पोर्टल को एक-दूसरे से जोड़ने का ऐलान हुआ, ताकि इन श्रमिकों को नौकरी भी मिल सके. इसके अलावा श्रमिकों का कौशल विकास हो सके.
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक
अब तक ई-श्रम पोर्टल 22 करोड़ से अधिक श्रमिक पंजीकृत हो चुके हैं. वहीं, एनसीएस पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 1.5 लाख से अधिक रिक्तियां हैं. श्रम मंत्रालय की मानें, तो ई-श्रम पोर्टल और एनसीएस को एक दूसरे से जोड़ने का काम पूरा कर दिया गया है.
इसके साथ ही ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत 26 हजार से अधिक कामगार एनएससी पर भी पंजीकृत हो गए हैं, जिन्हें पिछले कुछ दिनों में कई आकर्षक नौकरियों की पेशकश की गई है.
योग्यता के हिसाब से नौकरी की पेशकश
कामगारों को कुशलता और नियोक्ता की जरूरत के हिसाब से नौकरी की पेशकश की गई है. बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कामगारों को एकाउंटेंट, कृषि अधिकारी, क्वालिटी कंट्रोल जैसी नौकरियां मिल रही है. वहीं मंत्रालय की मानें, तो आंध्र प्रदेश की एक महिला को नामी केमिकल फर्म में जिला प्रबंधक की नौकरी मिली है. इसी तरह केरल की एक महिला को एरनाकुलम की सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोसेस एग्जीक्युटिव की नौकरी मिली है.
ये खबर भी पढ़ें: मजदूरों के लिए बड़े काम का ई-श्रम कार्ड, जानिए इसके फायदे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
मंत्रालय के मुताबिक, ई-श्रम पोर्टल को एनसीएस से जुड़ने की वजह से पंजीकृत असंगठित कामगारों को नौकरी के विकल्प मिल रहे हैं. बता दें कि एनसीएस पोर्टल पर आईटी, कम्युनिकेशंस, रिटेल, निर्माण के साथ सरकारी नौकरियां मिलती हैं.