कमाल का है ये जुगाड़ कृषि यंत्र! जो काम पहले 10 दिनों में होता था, अब वो घंटों में होता है खत्म स्वरोजगार के खुलेंगे रास्ते! राज्य सरकार देगी 25 लाख तक ब्याज मुक्त लोन, जानें शर्तें और आवेदन प्रक्रिया सिर्फ 436 रुपए में पाएं 2 लाख का बीमा! जानिए क्या है सरकार की योजना, फायदे और आवेदन प्रक्रिया किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 May, 2025 12:04 PM IST
राज्य सरकार पोल्ट्री फार्मिंग के लिए देगी सब्सिडी और प्रशिक्षण (Pic Credit - Shutter stock)

Jharkhand subsidy scheme 2025: झारखंड सरकार राज्य के किसानों और पशुपालकों के लिए एक नई और बड़ी पहल करने जा रही है. राज्य में अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी आधारित योजना तैयार की जा रही है. इसके अलावा, केंद्र सरकार की मदद से राज्य के 12 जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है. इन दोनों योजनाओं का मकसद है – स्थानीय स्तर पर उत्पादन को बढ़ावा देना, किसानों और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाना, और कृषि को टिकाऊ बनाना.

अंडा उत्पादन के लिए सब्सिडी आधारित योजना का ऐलान

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अंडा उत्पादन बढ़ाने को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अंडा उत्पादन की काफी संभावनाएं हैं और सरकार इस क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी योजना तैयार करेगी. राज्य के हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में मंगलवार को हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य राज्य में अंडा की मांग के अनुसार उत्पादन सुनिश्चित करना है. इसके लिए जो भी व्यक्ति अंडा उत्पादन में जुड़ना चाहता है, उसे सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी.

उद्यमियों को मिलेगा आर्थिक सहयोग

इस योजना के तहत छोटे और मध्यम स्तर के अंडा उत्पादकों को सब्सिडी दी जाएगी ताकि वे पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत कर सकें या अपने मौजूदा कारोबार का विस्तार कर सकें. इससे स्थानीय बाजार में अंडा की आपूर्ति बढ़ेगी और राज्य की आत्मनिर्भरता भी सुनिश्चित होगी. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि राज्य भर में कार्यरत जनसेवकों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित किया जाए. इसके लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जनसेवकों को अलग-अलग समूहों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

12 जिलों में शुरू होगी प्राकृतिक खेती

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (National Mission on Natural Farming - NMNF) के तहत झारखंड के 12 जिलों को चुना गया है, जहां प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. चुने गए जिले हैं:

  1. रांची
  2. पलामू
  3. देवघर
  4. दुमका
  5. गिरिडीह
  6. साहिबगंज
  7. हजारीबाग
  8. लोहरदगा
  9. गुमला
  10. गढ़वा
  11. पूर्वी सिंहभूम
  12. पश्चिम सिंहभूम

इन जिलों में कुल 88 प्राकृतिक खेती क्लस्टर बनाए जाएंगे, जहां जैविक और प्राकृतिक तरीके से खेती की जाएगी. सरकार की योजना है कि किसानों को रासायनिक खाद और कीटनाशकों पर निर्भरता से मुक्त किया जाए और पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा दिया जाए.

क्यों किया गया इन जिलों का चयन?

इन 12 जिलों का चयन कुछ महत्वपूर्ण मानकों के आधार पर किया गया है. इसमें शामिल हैं:

  • नदी बेसिन के नजदीक होना – ताकि सिंचाई की सुविधा बेहतर हो.
  • आदिवासी आबादी की अधिकता – ताकि पारंपरिक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिल सके.
  • जैविक खेती की पिछली पहलें – जहां पहले से जागरूकता और प्रयास हो चुके हैं.
  • रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक या न्यूनतम प्रयोग – ताकि संतुलन स्थापित किया जा सके.

सरकार की पहल से क्या होगा फायदा?

  • राज्य में अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.
  • स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा.
  • प्राकृतिक खेती से मिट्टी की सेहत सुधरेगी और पर्यावरण संरक्षण होगा.
  • किसानों की लागत घटेगी और आमदनी बढ़ेगी.
  • स्वस्थ और जैविक उत्पाद बाजार में उपलब्ध होंगे.
English Summary: jharkhand government subsidy scheme for egg production and natural farming
Published on: 15 May 2025, 12:10 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now