कोरोना का कहर किस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेने पर अमादा हो चुका है. यह तो फिलहाल बताने की जरूरत नहीं है. कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से पूरे देश में फैलता जा रहा है. आलम चह है कि लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. गंभीर होती स्थिति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि कहीं नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है, तो कहीं साप्ताहिक लॉकडाउन का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्र अब सीबीएसई से कोरोना वायरस का हवाला देते हुए आगामी बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कराने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने साफ कह दिया है कि वे अपनी जान को खतरे में डालकर परीक्षा देने को कतई तैयार नहीं हैं.
यहां हम आपको बताते चले कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में महज दो सप्ताह ही शेष रह गए हैं, और कोरोना वायरस के मामले भी अपने चरम पर पहुंचते जा रहे हें, जिसको ध्यान में रखते हुए अब इस बात को लेकर आशंका बनी हुई है कि क्या आगामी दिनों में परीक्षा संपन्न होगी की नहीं. चार मई से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को लगातार निरस्त कराने की मांग की जा रही है या नहीं तो इन परीक्षाओं की जगह ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की जा रही है, मगर अभी तक सीबीएसई की तरफ से कोई संतुष्ट करने वाली प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.