अगर आप ग्रामीण या फिर शहरी क्षेत्र के युवा हैं और नौकरी (Jobs) की तलाश में लगे हैं. तो आपके लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) जिसे IOCL के नाम से भी जाना जाता है. एक अच्छा मौका लेकर आया है. दरअसल IOCL ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर पूरी अधिसूचना (Notification) पढ़ने के बाद, अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no. of post) –120
पदों का नाम (Name of Posts) - जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर)
-
एससी (SC)- 08
-
एसटी (ST)- 14
-
ओबीसी (OBC)- 32
-
इडब्लूएस(EWS)- 12
-
अनारक्षित वर्ग (Unreserved Category) - 54
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल व संस्थान से किसी भी शैक्षणिक क्षेत्र में न्यूनतम 40 फीसदी अंकों के साथ 12 वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा कंप्यूटर अप्लीकेशन में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस पद पर उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर पर आधारित प्रक्रिया (CBT) के आधार पर किया जायेगा. इसकी परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसद अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि इसमें एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फीसद अंक प्राप्त करने होंगे.
आयु सीमा (Age limit)
इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसी ही नौकरी संबंधित जानकारियाँ पाने के लिए जुड़े रहे हमारे कृषि जागरण वेबसाइट के साथ...