अगर आप भारतीय डाक(India Post) में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बहुत ज़रूरी है. दरअसल, भारतीय डाक(India Post) ने कर्नाटक पोस्टल सर्कल (India Post by Karnataka Postal Circle)और गुजरात पोस्टल सर्कल (Gujarat Postal Circle) के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के लिए भर्तियां निकाली हैं. बता दें कि ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 4299 पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर इच्छुक और योग्य उममीदवार जल्द ही आवेदन कर दें, क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.
तीन साइकल्स के लिए निकलीं भर्तियां (Recruitment for three cycles)
-
ब्रांच पोस्टमास्टर
-
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर
-
डाक सेवक
पदों का विवरण (Description of posts)
कर्नाटक पोस्टल सर्किल के अंतर्गत आने वाले कुल पदों की संख्या– 2443
गुजरात पोस्टल सर्किल के अंतर्गत आने वाले कुल पदों की संख्या– 1856
आवेदन की अंतिम तारीख
ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2021 है. आप आवेदन करने के लिए एपीपोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/2WErtLl पर जा सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही 10वीं में गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में पास होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 10वीं तक अपनी स्थानीय भाषा पढ़ी हो.
आयु सीमा(Age Range)
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी को नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क(Application fees)
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है. यह शुल्क सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए तय किया गया है. इसके अलावा एससी, एससटी, फीमेल कैंडिडेट और ट्रांसवुमेन को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/2WErtLl पर जाकर विजिट कर सकते हैं.