देश के किसानों को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन बैंक (Indian Bank) ने एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल इंडियन बैंक की तरफ से किसानों को सोने (Gold Loan) के एवज में लोन देने की योजना बनाई गई थी, जिसमें अब ब्याज दर को घटाया गया है. अब गोल्ड लोन की ब्याज दर 7 प्रतिशत कर गई है.
आपको बता दें कि यह एक शॉर्ट टर्म गोल्ड लोन-बंपर एग्री ज्वेल (Bumper Agri Jewel) लोन है. इसका नाम कृषि आभूषण लोन (Agricultural Jewel Loan) लोन कहा जाता है. इस पर ब्याज दर को घटाया गया है. इससे पहले ब्याज दर 7.5 प्रतिशत थी. बैंक की मानें, तो यह फैसला मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिया गया है. इससे जरूरतमंद किसानों को सस्ती दर पर लोन मुहैया कराया जा सकता है.
बैंक के मुताबिक..
कृषि आभूषण लोन की 7 प्रतिशत ब्याज दर को 22 जुलाई 2020 से लागू कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब हर महीने प्रति लाख रुपए पर 583 रुपए का ब्याज दिया जाएगा. इसको बंपर एग्री ज्लेव लोन स्कीम (Bumper Agri Jewel loan scheme) के तहत लागू किया गया है. बता दें कि आभूषण की कीमत का 85 प्रतिशत तक लोन 6 महीने की अवधि के लिए उपलब्ध कराया जाता है.
ये खबर भी पढ़े: गैस सब्सिडी और मनरेगा की दिहाड़ी घर आकर देगा डाकिया, बस करना होगा ये ज़रूरी काम
लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
किसान आईडी प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card), पैन कार्ड (PAN card), पासपोर्ट (Passport), आधार कार्ड (Aadhaar card) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आदि दे सकते हैं. इसी तरह एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करना होता है. इसके साथ ही किसान होने का प्रमाण देना होगा.
इसके अलावा देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने भी किसानों के लिए तमाम लोन उपलब्ध करा रहा है. इसमें एसबीआई की Multi Purpose Gold Loan भी शामिल है. इसके लोन के लिए खेती से जुड़े लोग आवेदन कर सकते हैं. इस लोन की अवधि लगभग 12 महीने तय की गई है.
ये खबर भी पढ़े: खुशखबरी: खुशखबरी: बीज बैंक के मालिक बनेंगे किसान, जानें लाइसेंस लेने की आसान शर्तें