"मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हिरे मोती, मेरे देश की धरती" यह अब तक आपने सिर्फ गाने में भी सुना होगा. लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसको सुनते ही आपके पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी.
खेत में पाया गया सोने के सिक्का (Gold coin found in the field)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बक्सर क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव निवासी हरिहर साह (Harihar Sah resident of Girdhar Baraon village of Buxar area) के खेत में हाल ही में सोने का सिक्का पाया गया है. यह खबर मिलते ही पुरे गांव से लेकर आस-पास के इलाकों में जंगल में आग की तरह फैल गई है.
यह खबर मिलने के बाद वहां के लोग खेत की खुदाई करने के लिए दौड़ पड़ें ताकि उन्हें भी सोने का सिक्का (GoldCoin) मिल पाएं. ऐसे में इसकी खबर तुरंत पुलिस तक पहुंच गई जिसके बाद इस जमीन पर पुलिसवालों ने कब्ज़ा किया हुआ है.
सोने का सिक्का मिलने की पूरी कहानी (Complete story of gold coin)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जाता है कि 20 मार्च 2022 की सुबह धनेश्वर महतो हरिहर साह अपने आलू के खेत में काम करने के लिए गई थी. इसी समय के अंतराल में उन्हें चमकता हुआ कुछ दिखा और उसपर इनकी तुरंत नज़र गयी.
जिसके बाद यह वहां गई और जब इसे उठाया तो उनको इसे देख सोना होने की आशंका हुई. फिर उन्होंने उसी जगह पर दोबारा खोदाई कि तो तभी दूसरा सिक्का भी मिला गया. इस दौरान इस महिला खुदाई करते वक़्त कुल 3 सोने के सिक्के (3 Gold Coins) प्राप्त हुए.
यह भी पढ़ें: First Floor से नीचे लटक गई Mahindra Thar, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस महिला ने बताया कि इन्होंने जिस युवक को इस सिक्के की जांच परख के लिए दिया था, उसने उसको किसी ज्वैलर के पास 28 हजार रुपये में एक सिक्का बेचा है. इसके बाद यह खबर मिलते ही आसपास के लोग इस जगह आने लगे और ज़मीन की खुदाई करने लगे.
मगर जैसे ही पुलिस के कान तक यह खबर पहुंची उतने में पुलिस तुरंत वहां पहुंच गयी. इसके बाद उन्होंने इस जगह को सील कर दिया है. अब इस सोने के सिक्के की जगह पर आगे की कारवाही क्या होगी यह तो आने वाला समय बातयेगा.