अपनी इस खास रिपोर्ट में हम जिस खबर से अपने किसान भाइयों को रूबरू कराने जा रहे हैं, वो सभी के लिए बहुत काम की है. विदित है कि किसानों को हर काम करने के लिए एक प्रक्रिया तय की गई है. किसानों को किसी भी काम को करने के लिए उस प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है, लेकिन समय-समय पर इन प्रक्रियाओं में बदलाव किए जाते हैं, लिहाजा हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में एक ऐसी ही प्रक्रिया से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसमें अभी हाल ही में बदलाव किए गए हैं.
-
330 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जाएगा
भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव सुश्री प्रीति सूडान की अध्यक्षता में राज्यों के खाद्य सचिवों का सम्मेलन यहां आयोजित किया गया, जिसमें गेहूं उत्पादन की…
क्या हुआ नया बदलाव?
यहां हम आपको बताते चले कि अब हमारे किसान भाइयों को क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने पर ई-मशीन से एक रसीद भी प्राप्त होगी और इसे अधिक पुख्ता करने के लिए मोबाइल पर मैसेज भी आएगा. इस रसीद में गेहूं का पूरा ब्यौरा लिखा रहेगा, जिसमें उसके तौल से लेकर उसके माप तक के बारे में जानकारी रहेगी. वहीं, अगर बिना गेहूं बेचे आपको मोबाइल पर मैसेज आता है, तो आप इसकी शिकायत खाद विपणन अधिकारी से कर सकते हैं. उधर, जब आप शिकायत कर देंगे तो आपको मैसेज भेजा जाएगा.
कैसे होगी गेहूं की खरीद?
इसके साथ ही गेहूं की खरीद के लिए ई-पोप मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. जैसे ही हमारे किसान भाई ई-पोप मशीन पर अगूंठा लगा देंगे तो उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आएगा, जो कि इस बात का सुबूत होगा कि गेहूं की खरीद हो चुकी है. हालांकि, अभी शिकायत के लिए नंबर का तय होना बाकी है.
क्यों लाई गई यह व्यवस्था
अब आपके जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस व्यवस्था को क्यों लाया गया है? दरअसल, पारदर्शियता को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने की कवायद जारी है, चूंकि कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि किसानों के हक को बिचौलिएं अपनी झोली में डाल ले रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए अब इस प्रक्रिया को जन्म दिया गया है. फिलहाल, अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिर यह व्यवस्था किसानों के लिए कितनी लाभकारी साबित हो पा रही है.
क्या कहते हैं खाद विपणन अधिकारी
वहीं, इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए खाद विपणन अधिकारी कहते हैं कि इससे किसानों के हित महफूज रहेंगे. इस व्यवस्था को इसलिए लाया गया है ताकि किसानों को दगा न दिया जा सके. उनके साथ हो रही हेराफेरी पर रोक लगाई जा सके.
जारी हुई क्रय नीति
यहां हम आपको बताते चले कि सरकार की तरफ से किसानों के लिए क्रय नीति तैयार होकर जारी हो चुकी है. अपनी इस नई नीति के तहत अंतिम तिथि तक किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं बेच सकेंगे. इस नई नीति के तहत गेहूं क्रय का कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है. बता दें कि एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी, जो 15 जून तक जारी रहेगी.
English Summary: important news for farmers regarded to wheatPublished on: 13 March 2021, 03:00 PM ISTMore on this section
भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद: कृषि और डेयरी उत्पादों पर मतभेद, 5 देशों ने भी किया समझौते से इनकारE-NAM और ई-पेमेंट से बिक्री पर किसानों को मिलेगा 'कृषक उपहार योजना' का विशेष लाभ, जानें कैसे नकली खाद से सावधान! खाद की किल्लत से परेशान किसान यहां करें शिकायत दर्ज, सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को बड़ी सौगात, सीधे खातों में 3,900 करोड़ रुपए की बीमा राशि का हुआ भुगतान PMFBY: 35 लाख किसानों को मिली बड़ी राहत, 3900 करोड़ की पहली फसल बीमा किस्त जारी उत्तर प्रदेश कौशल मिशन का दिव्यांगजन रोजगार अभियान शुरू, घर-घर मिलेगा रोजगार, जानें कैसे भाजपा सांसद शशांक मणि द्वारा स्थापित JECP ग्रीन कोहोर्ट का लॉन्च: ग्रामीण भारत में नवाचार और सतत विकास की नई लहर में अक्षय खोब्रागडे को शामिल होने का मिला मौका विश्व आदिवासी दिवस: जब जंगल बोले, तो हम सुनेंगे? पशुपालकों के लिए राज्य सरकार की नई पहल, आपदा प्रभावित पशुओं को मिलेगा निशुल्क चारा, जानें कैसे Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का पर्व, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और भद्राकाल कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
Donate now