संभवत: आप आचार खाते ही होंगे! लजीजभरे आचारों को चटकारे के साथ खाने की हो सकता है कि आपकी आदत भी हो, लेकिन यकीन मानिए, अगर आपने हमारी इस खबर को पढ़ लिया, तो हो सकता है कि जिस आचार को आप कल तक बड़े ही स्वाद के साथ खाते हुए आए हैं, कहीं आज उस आचार से नफरत ही न हो जाए. इस नफरत की वजह निकलकर सामने आई है, हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते की उस औचक निरक्षण के बाद, जिसमें आचार बनाने की पूरी प्रक्रिया की कलई खुलकर सामने आ गई है, जिस तरह और जिस शैली के साथ हरियाणा में आचार बनाया जा रहा है, उससे रूबरू होने के बाद आप आचार को हिकारत भरी निगाहों से देखना शुरू कर देंगे।
यहां हम आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री का उड़नदस्ता अपने पूरे लावलश्कर के साथ उस फैक्ट्री में पहुंचा, जहां आचार बनाया जा रहा था. वहां सड़ी-गली अवस्था में आचार को देखकर टीम के होश फाख्ता को गए, जिस शैली और प्रक्रिया के साथ आचार को बनाया जा रहा था, उसे देखकर पूरे टीम की आंखें खुली की खुली रह गई. टीम द्वारा किए गए इस औचक निरक्षण के बाद यह पता चला है कि जिस फैक्ट्री में आचार बनाया जा रहा था, उसके मालिक के पास लाइसेंस तक नहीं था. बहरहाल, अब पूरी टीम फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने में जुट चुकी है.