बैंक खाता, सरकारी कामकाज, सिम खरीदने, सरकारी या फिर निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन करना हो, तो इसके लिए हर जगह आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड को व्यक्ति के प्रमाण के तौर पर मांगा जाता है. ऐसे में हर नागरिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए. कई बार लोग मार्केट में किसी अनधिकृत ऑपरेटर्स से अपना आधार कार्ड बनवाते हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं, तो आपको बहुत सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि आजकल कई ऑपरेटर्स गलत तरीकों से लोगों को नकली कार्ड (Fake Aadhar Card) बना रहे हैं. ऐसे में आपके लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है कि कहीं आपको तो नकली आधार कार्ड नहीं मिल गया?
ऐसे होता है नकली आधार कार्ड का खेल
कुछ शातिर लोग किसी भी शख्स के आधार को कम्प्यूटर में एडिट करते हैं. इसके बाद उसका फोटो बदल देते हैं और उस आधार कार्ड को जारी कर देते हैं. यानी ये शातिर लोग कुछ पैसों के लिए किसी का भी फर्जी आधार कार्ड बना सकते हैं. ऐसे में आपका आधार कार्ड असली है या नकली, यह ऑनलाइन पता कर सकते हैं.
ये ख़बर भी पढ़े: SBI Special Fixed Deposit Scheme: वरिष्ठ नागरिक 31 दिसंबर तक करें इस योजना में निवेश, मिलेगी उच्च ब्याज दर की सुविधा
ऐसे करें चेक
-
सबसे पहवे आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट Https://Resident.Uidai.Gov.In/Offlineaadhaar पर जाना होगा.
-
यहां आपको अपना आधार नंबर या वीआईडी और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा.
-
इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा.
-
अब ओटीपी को दिए गए आधार नंबर या वीआईडी के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
-
अगर आपका आधार नंबर सही है, तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इसमें आपको अपना आधार नंबर बताते हुए एक मैसेज मिलेगा (उदाहरण के लिए 1907XXXXXXXX).
-
इस तरह आप अपने आधार कार्ड नंबर को सत्यापित कर सकते हैं.
ध्यान दें कि आधार कार्ड से संबंधित ऑनलाइन जानकारी के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है. आप अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकते हैं, जो नामांकन के समय या नया आधार कार्ड विवरण को अपडेट कराते समय घोषित किया जाता है. बता दें कि आधार कार्ड संबंधी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है.