राशन कार्ड (Ration Card) एक जरूरी दस्तावेज़ है. इसके जरिए सरकार द्वारा मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है. आजकल राशन कार्ड आसानी से बन जाता है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तब आती है, जब राशन कार्ड में परिवार के किसी नए सदस्य का नाम जुड़वाना हो. बता दें कि देश में वन नेशन वन कार्ड ( One Nation One Card ) योजना लागू हो गई है. इस कारण राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोडऩा ( How to add new member name in ration card ) बहुत आसान हो जाएगा. आइए आज आपको राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं.
बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
-
घर के मुखिया के राशन कार्ड
-
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
-
माता-पिता का आधार कार्ड
ये खबर भी पढ़ें: काम की खबर: राशन कार्ड की मदद से बनवाएं पासपोर्ट, जानिए क्या है नए नियम
बहु का नाम जुड़वाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
-
बहु का आधार कार्ड
-
मैरिज सर्टिफिकेट
-
पति का राशन कार्ड
-
बहु के पिता के घर के राशन कार्ड से नाम हटाने का सर्टिफिकेट
क्या है ऑफलाइन प्रोसेस?
-
इसके लिए खाद्य आपूर्ति केंद्र में सभी ज़रूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा.
-
यहां आपको न्यू मेंबर एड करने का एक फॉर्म लेना होगा.
-
फॉर्म में नए सदस्य के नाम के साभ सभी जरूरी जानाकरी और दस्तावेज जमा करने होंगे.
-
इसके लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा.
-
फॉर्म जमा करते समय आपको एक रिसिप्ट भी दी जाएगी.
-
इस रिसिप्ट के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: 50 हजार की लागत में ऐसे शुरु करें गोबर की टाइल्स बनाने का काम, मिलेगा बेहतर मुनाफा!
क्या है ऑनलाइन प्रोसेस?
-
इसके लिए आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकाररिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
यहां पर आपको अपनी लॉगइन आईडी खोलनी होगी, अगर आईडी नहीं है, तो आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी.
-
अब होम पेज पर न्यू मेंबर एड करने का विकल्प दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
-
इसके बाद एख न्यू फॉर्म खोलकर सामने आएगा, यहां परिवार के नए सदस्य का नाम भरना होगा.
-
इसके साथ ही ज़रूरी दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी.
-
अब फॉर्म सब्मिट करना होगा.
-
आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
उपय़ुक्त प्रक्रिया के बाद फॉर्म और दस्तावेज की अधिकारिक तौर पर जांच की जाएगी. पूरी जानकारी सही होने पर फॉर्म को स्वीकृत कर लिया जाएगा. इस तरह कुछ दिन बाद पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.