भारत की सबसे अधिक बिकने वाली और देश की नंबर-1 Hero Splendor का तो हर कोई दिवाना है. अगर आप भी स्प्लेंडर बाइक को चलाना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, हीरो कंपनी ने अपनी हीरो स्पलेंडर बाइक में कुछ बदलाव कर सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II लॉन्च कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में हीरो स्प्लेंडर के नए मॉडल की बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स जैसे एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, डिजिटल स्पीडोमीटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है, जो इसे एक दम अलग लुक देती है, तो आइए नए Hero Splendor के बारे में विस्तार से जानते हैं...
नई Hero Splendor
सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II में आपको एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल की बेहतरीन सुविधा दी गई है और साथ ही इसमें ग्राहकों के लिए इंटीग्रेटेड लो बीम और हाई बीम के साथ 2-लेवल एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है.
इस बाइक में आपको एलईडी डीआरएल का काम करने के लिए इंजन चालू करने की आवश्यकता नहीं है.
इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने फोन की सुविधा को भी जोड़ा है. ताकि आप यात्रा के दौरान कॉल, मैसेज के नोटिफिकेशन बाइक पर सरलता से पाएं.
ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक, नई हीरो स्पलेंडर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
नए कलर की सुविधा
हीरो ने इस बार अपनी बाइक में एक अलग यानि नए कलर को भी शामिल किया है. सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II आपको एक दम 3D डिजाइन के साथ मिलती है.
सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II के फीचर्स
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बाइक का इंजन स्प्लेंडर के पुराने वाले से अपडेट किया गया है. बता दें कि इसमें आपको BS6 फेज II एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट की सुविधा मिलेगी. इसमें 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है.
इसके अलावा इसके इंजन 10.7 bhp पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट उत्पन्न करती है.
इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं.
वहीं अगर हम इसके माइलेज की बात करें, तो सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II 60+ kmpl का अच्छा माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR की पहली हाथ वाली आटा चक्की, जानें इसकी खासियत
नई सुपर स्प्लेंडर की कीमत
सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II की कीमत भारतीय बाजार में पुरानी वाली स्प्लेंडर के मॉडल से थोड़ी अधिक बताई जा रही है.