हरियाणा किसानों के लिए बागवानी विभाग द्वारा एक बड़ी खुशखबरी दी गई है जिसमें किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत एक बड़ा लाभ दिया जाएगा. दरअसल, राज्य के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि इस बार वह धान की जगह सब्जियों की खेती करें. इसके लिए किसानों को बागवानी विभाग और कृषि विभाग द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाएगी.
किसानों को मिलेगा अनुदान
अगर किसान धान न लगाकर हाइब्रिड सब्जी उगाते हैं, तो उन्हें बागवानी विभाग की तरफ से 8 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा, साथ ही कृषि विभाग की तरफ से 7 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान राशि दी जाएगी. इसके अलावा किसानों को सब्जी का बीज भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं, अगर किसान खेती में ड्रिप प्रणाली को अपनाते हैं, तो उन्हें 40 हजार रुपए तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें: करोड़ों खाताधारकों के लिए 30 जून से बदल जाएंगे बैंकों के नियम, पढ़िए इसकी पूरी जानकारी
विभाग के मुताबिक...
इस बार राज्य में 900 एकड़ में सब्जी की खेती करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसको बागवानी विकास मिशन के तहत पूरा किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों को पानी की बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इससे किसानों की आमदनी भी दोगुनी हो पाएगी.
राज्य सरकार का लक्ष्य
किसान कम पानी में अधिक पैदावार वाली फसलों की खेती करें. इसके लिए उन्हें धान की जगह अन्य फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अगर इस बार किसान धान न लगाकर हाइब्रिड सब्जी की खेती करता है, तो उस किसान को बागवान विभाग और कृषि विभाग द्वारा अनुदान राशि दी जाएगी. इसमें कृषि विभाग द्वारा 7 हजार और बागवान विभाग द्वारा 8 हजार रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि अगर किसान भिंडी की खेती करना चाहतें हैं, तो उन्हें नेशनल शीड कॉरपोरेशन द्वारा मुफ्त बीज भी उपलब्ध कराया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें: नोपल का जादुई पौधा बंजर जमीन को बनाएं खूबसूरत, उत्पादन पर टिकी है इस देश की अर्थव्यवस्था