GT Force Electric Scooter Launched: भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. मार्केट की मांग को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली जीटी फोर्स (GT Force) कंपनी ने अपना नया बैटरी से चलने वाले स्कूटर की एक रेंज लॉन्च की है. बता दें, कंपनी ने इस रेंज में अपने एक साथ 4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है. जीटी फोर्स ने अपने हाई और लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज पेश की है, और इनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,555 रुपये रखी गई है.
कंपनी ने पेश किए 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
जीटी फोर्स कंपनी ने हाई और लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने मार्केट में अपने इन नए स्कूटरों की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,555 से 84,555 रुपये रखी है. जीटी फोर्स ने अपने 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है, जिसमें जीटी विगास (GT Vegas), जीटी राइड प्लस (GT Ryd Plus), जीटी वन प्लस प्रो (GT Oneplus Pro) और जीटी ड्राइव प्रो (GT Drive Pro) शामिल है. इन स्कूटरों में आपको 12 इंच के टायर, काफी बड़ा बूट स्पेस और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: कृषि के प्रति जुनूनी लोगों को खेत में मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए: कौशल जयसवाल
इन लोगों के लिए किया गया तैयार
जीटी फोर्स कंपनी ने अपने इन नए 4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कॉलेज स्टूडेंट्स, ऑफिस आने-जाने, फ्रीलांस काम करने वाले लोगों के साथ सभी लोगों के लिए बनाई है. कंपनी ने अपनी इस नई रेंज को लॉन्च करते हुए दावा किया है कि ये स्कूटर स्टाइलिश होने के साथ-साथ दमदार परफॉरमेंस भी देते हैं और पर्यावरण के भी अनुकूल हैं.
जीटी विगास की खासियत
जीटी फोर्स कंपनी का यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 55,555 रुपये रखी गई है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kwh का बैटरी पैक दिया गया है और इसे फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. जीटी विगास इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है और इसकी हाई स्पीड 25 kmph रखी गई है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी देती है.
जीटी राइड प्लस में क्या है खास?
जीटी राइड प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जिसे एक बार चार्ज करके 95 किलोमीट तक आसानी से चलाया जा सकता है. कंपनी ने अपने इस बैटरी से चलने वाले स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph रखी है और यह 160 किलोग्राम तक वजन गहन कर सकती है. जीटी राइड प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 65,555 रुपये रखी गई है और इसके साथ आपको 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी मिल जाती है. कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर – ब्लू, सिल्वर और ग्रे तीन कलर्स में लॉन्च किया गया है.
जीटी वन प्लस प्रो के फीचर्स
जीटी वन प्लस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 76,555 रुपये रखी गई है और इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है – जिसमें ब्लैक, ब्लू और ग्रे शामिल है. कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 70 kmph हाई स्पीड रखी है और इसकी लोड क्षमता 180 किलोग्राम है. जीटी वन प्लस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करके 110 किलोमीटर तक बिना किसी रुकावट के चलाया जा सकता है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
जीटी ड्राइव प्रो की कीमत और खासियत
जीटी ड्राइव प्रो कंपनी के इस नई रेंज का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 84,555 रुपये रखी गई है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को ब्लू, व्हाइट, रेड और ब्राउन कलर में लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी के साथ BLDC मोटर दी गई है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह स्कूटर 70 kmph की हाई स्पीड के साथ आता है और इसकी लोड कैपेसिटी 180 किलोग्राम रखी गई है.