अगर आप सरकारी नौकरी के इंतज़ार में बैठे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development), जिसे WCD के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2021 तय की गई है. इसके बाद से सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
- पदों की कुल संख्या (Total no. of Posts) – 54
पदों के नाम (Name of Posts)
-
प्रोग्राम मैनेजर (एस एंड ए) - 1 पद
-
जिला बाल कार्यक्रम अधिकारी (डीसीपीयू) - 3 पद
-
प्रोटेक्शन ऑफिसर - 15 पद
-
प्रोटेक्शन ऑफिसर (नॉन-इंस्ट्रुमेंटल केयर-डीसीपीयू) - 2 पद
-
लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर - 6 पद
-
डाटा एनालिस्ट (डीसीपीयू) - 6 पद
-
अकाउंटेंट - 5 पद
-
काउंसलर - 4 पद
-
सोशल वर्कर - 8 पद
-
आउटस्ट्रेच वर्कर - 4 पद
नौकरी का स्थान (Job Location)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती दिल्ली (Delhi) में होंगी.
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी हैं. पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता चेक करने के लिए वेबसाइट पर जाकर देखें.
आयु सीमा (Age limit)
प्रोग्राम मैनेजर पद जिला बाल कार्यक्रम अधिकारी, प्रोटेक्शन ऑफिसर, प्रोटेक्शन ऑफिसर (नॉन-इंस्ट्रुमेंटल केयर-डीसीपीयू), और लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर पद वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
-
प्रोग्राम मैनेजर (एस एंड ए) - 35,000 रुपये
-
जिला बाल कार्यक्रम अधिकारी (डीसीपीयू) - 33,250 रुपये
-
प्रोटेक्शन ऑफिसर - 21,000 रुपये
-
प्रोटेक्शन ऑफिसर (नॉन-इंस्ट्रुमेंटल केयर-डीसीपीयू) - 21,000 रुपये
-
डाटा एनालिस्ट (डीसीपीयू) - 20,430 रुपये
-
अकाउंटेंट - 20,430 रुपये
-
काउंसलर - 20,430 रुपये
-
सोशल वर्कर - 20,430 रुपये
-
आउटस्ट्रेच वर्कर - 18,797 रुपये
-
लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर - 21,000 रुपये
कैसे करें आवेदन? (How to Apply?)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cams.wcddel.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.