अक्सर लोगों के मन में कुछ करने से पहले अनेकों चिंताएं रहती है, जैसे लागत, जगह की कीमत आदि. ऐसे में वो व्यक्ति काम शुरू करने से पहले ही हार मान कर बैठ जाता है. ऐसे में आज हम उन सभी लोगों के लिए एक ख़ुशख़बरी लेकर आए हैं.
आपको बता दें अगर आप भी कम लागत में अधिक मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है.इसके लिए आपको छत पर सोलर पैनल लगाना होगा. वहीं सोलर पैनल (Solar panel) को कहीं भी कभी भी इंस्टॉल किया जा सकता है. आप चाहें तो छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाकर ग्रिड में भी सप्लाई कर सकते हैं. सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार का न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप सोलर प्लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी देता है. बिना सब्सिडी (Subsidy) के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता है.
कितने की लगेगी लागत
अगर एक सोलर पैनल की कीमत की बात करें तो तकरीबन एक लाख रुपए तक की आती है. हर राज्य के हिसाब से यह खर्च अलग-अलग है. लेकिन सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में इन्स्टॉल हो जाता है. आपको बता दें कि कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं. सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अगर एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी बैंक से होम लोन भी ले सकते हैं और इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. आपको बता दें वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है.
होगी 1 लाख रुपए तक कमाई
जमीनी स्तर की बात करें तो इसकी शुरुआती निवेश काफी कम है, लेकिन फिर भी अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो कई बैंक इसके लिए फाइनेंस करते हैं. आप इसके लिए सोलर सब्सिडी स्कीम, कुसुम योजना, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत बैंक से SME लोन ले सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, इस बिजनेस से महीने में 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक कमाई हो सकती है. इसके साथ ही सोलर बिजनेस के लिए कई स्कीमों के तहत भारत सरकार 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है. इस स्कीम के बारे में आप हर जिले के अक्षय ऊर्जा विभाग में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कितना होगा लाभ?
सोलर पैनलों की उम्र 25 साल तक की होती है, अगर इसकी देखभाल ठीक से की जाती है तो और ज्यादा दिन चल सकता है. सोलर पैनल को आप अपनी छत पर आसानी से इन्स्टॉल करा सकते हैं. और पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली निशुल्क होगी. साथ ही बची हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेच भी सकते हैं. मतलब फ्री के साथ कमाई.
अगर आप अपने घर की छत पर दो किलोवाट का सोलर पैनल इन्स्टॉल कराते हैं तो दिन के 10 घंटे तक धूप निकलने की स्थिति में इससे करीब 10 यूनिट बिजली बनेगी. अगर महीने का हिसाब लगायें तो 2 किलोवाट का सोलर पैनल करीब 300 यूनिट बिजली बनाएगा.
इस तरह खरीदें सोलर पैनल
-
सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं.
-
जिसके लिए राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं.
-
हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध होते हैं.
-
सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा.
-
अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा.
मेटनेंस में नहीं लगेगा लागत
सोलर पैनल में मेटनेंस खर्च की भी टेंशन नहीं है. लेकिन हर 10 साल में एक बार इसकी बैटरी बदलनी होती है. इसका खर्च करीब 20 हजार रुपए होता है. इस सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है.