अगर आप भी सरकार से बगैर किसी गारंटी के एक करोड़ रुपये जीतना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी भी दूकान से केवल 5 किलो चीनी खरीदनी होगी और बिल सरकार को दिखाना होगा. जिसके बाद सरकार एक लकी ड्रा के माध्यम से विजेता की घोषणा करेगी.
केंद्र से संचालित है यह योजना
केंद्र सरकार ने एक शानदार फंड की घोषणा की है जिसमें किराने की दुकान से 200 रुपये की खरीदारी करने पर एक करोड़ रुपये तक की रकम जीती जा सकती है. यह विचार जीएसटी चोरी पकड़ने के लिए प्रस्तावित किया गया है और इसे 1 सितंबर से पूरे देश में लागू किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार खुद एक लकी ड्रा निकालने जा रही है. किराने की दुकानों, होटलों, मंगल कार्यालयों, खानपान सेवाओं में छोटी खरीदारी करते समय आमतौर पर बिल नहीं लिया जाता है. कुछ प्रोफेशनल्स इसका फायदा उठाते हैं. वे लेनदेन छिपाते हैं और जीएसटी डुबोते हैं. जीएसटी बिल न लेने पर सामान सस्ता मिलता है इसलिए ग्राहक भी पक्का बिल नहीं मांगते. कई व्यवसायिक ग्राहकों से कर वसूलते हैं. लेकिन पक्का बिल का भुगतान नहीं करते हैं. अब जीएसटी के लिए उपभोक्ता जिम्मेदार हैं.
यह भी पढ़ें- लॉन्च हुई 5 लाख से अधिक की Electric Bike, जानें इसके खास फीचर्स
कैसे करें आवेदन
इसके लिए आपको 'मेरा बिल, मेरा अधिकार' ऐप लेना होगा. एक ग्राहक एक माह में अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकता है. प्रत्येक बिल की न्यूनतम राशि 200 रूपये होनी चाहिए. इस बिल से मासिक और त्रैमासिक लकी ड्रा निकाला जाएगा. हर महीने 500 लकी ड्रा ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे. हर तीन महीने में दो मेगा लकी ड्रॉ आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ग्राहकों को 1 करोड़ रुपये तक का इनाम जीतने का मौका मिलेगा.
सरकार ने पक्का बिल पाने के लिए 'मेरा बिल, मेरा अधिकार' योजना शुरू की है. इससे ज्यादा जीएसटी बिल जेनरेट होंगे तो टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा.