NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 4 January, 2022 10:31 PM IST
किसानों के खाते से चोरी हो रहे पैसे

बिहार में बढ़ती लूटपाट और धोखेबाजी से बचाने के लिए बिहार सरकार ने किसानों को सचेत करते हुए कुछ जरुरी जानकारी दी है. बिहार सरकार ने किसानों को सावधान करते हुए कहा किसी भी तरह के ओटीपी या कॉल का जवाब ना दें नहीं तो खाते से पैसे कट सकते हैं. 

आपको बता दें कि नये साल में प्रधानमन्त्री किसान योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे डाले गये हैं. ऐसे में फ़ोन पर यानि साइबर क्राइम रेट अचानक से काफी बढ़ गया है.  बिहार में प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत पैसे आते ही, जालसाज तेजी से इन कामों को अंजाम दे रही है.

सरकार (Government of India) की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि भोले भाले किसानों के मोबाइल पर कॉल करकें या उन्हें डराने वाले मैसेज भेजकर खाते से पैसे गायब किए जा रहे हैं. इसलिए बिहार सरकार ने सभी किसानों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

आपको बता दें कि कई राज्यों में किसानों को फोन करकें जालसाज कहते हैं कि वो फोन पर आए OTP को बताएं. वरना पैसा सरकार वापस ले लेगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बिहार के 83,53,270 किसानों के खाते में 16,70,65,40,000 रुपये ट्रांसफर किए गए है. एक जनवरी 2022 यानी नए साल के मौके पर  पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को तोहफा दिया था.

इस तरह होती है पैसों की चोरी

  • बिहार सरकार के कृषि विभाग ने अपने वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा है कि किसानों को OTP या पैसा वापसी से सम्बंधित कोई कॉल नहीं किया जाता है, कृपया जालसाजों से सावधान रहे.

  • साइबर मामलों के जानकार बताते हैं कि जालसाज ग्राहकों को आमतौर पर ईमेल, कॉल करकें या फिर मोबाइल पर SMS भेजते हैं. ये मैसेज बैंक KYC , ATM या फिर खाते से जुड़े होते है.

  • इन मैसेज में अक्सर लालच दिया जाता है या फिर डराया जाता है. ताकि, आम आदमी अपनी निजी जानकारी उनके साथ शेयर कर देता है. ऐसा करते ही ये जालसाज खाते से पैसों को चुरा लेते है.

  • किसानों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. उनसे पैसे वापसी को लेकर डराया जा रहा है. ऐसे में भोले भाले किसान आसानी से OTP शेयर कर देते हैं और खाते से पैसों की चोरी हो जाती है.

ऐसे करें बचाव

ऐसे ईमेल, मैसेज का जवाब न दें, जिनमें आपकी बैंक डिटेल्स मांगी गई हों. किसी कमीशन के आकर्षक ऑफर के झांसे में न आएं या किसी अनाधिकृत पैसे को अकाउंट में लेने के लिए सहमति न दें. बैंक और RBI कह चुका है कि कोई भी बैंक अधिकारी ग्राहकों के बैंक खाते या फिर किसी भी ATM की जानकारी कभी नहीं मांगता है और न ही मांग सकता है.

पैसें कटने पर तुरंत करें सूचित

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर आपके बैंक खाते से कोई गलत तरीके से रकम निकाल लेता है और आप तीन दिन के अंदर इस मामले के बारे में बैंक को शिकायत करते हैं तो आपको यह नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.

RBI ने यह भी कहा है कि निर्धारित समय में बैंक को सूचना दे देने पर ग्राहक के खाते से धोखाधड़ी कर निकाली गई रकम 10 दिन के अंदर उसके बैंक खाते में वापस आ जाएगी.

आरबीआई ने यह भी कहा है कि अगर बैंक खाते से हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट 4-7 दिन बाद की जाती है, तो ग्राहक को 25,000 रुपये तक का नुकसान खुद उठाना होगा.

अगर बैंक अकाउंट बेसिक सेविंग बैंकिंग डिपॉजिट अकाउंट यानी जीरो बैलेंस अकाउंट है तो आपकी लायबिलिटी 5000 रुपये होगी. यानी अगर आपके बैंक अकाउंट से 10,000 रुपये का अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन हुआ है तो आपको बैंक से 5000 रुपये ही वापस मिलेंगे. बाकी के 5000 रुपये का नुकसान आपको वहन करना होगा.

अगर आपका सेविंग अकाउंट है और आपके अकाउंट से अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन हुआ है तो आपकी लायबिलिटी 10000 रुपये होगी. यानी अगर आपके अकाउंट से 20,000 रुपये का अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन हुआ है तो बैंक से आपको 10,000 रुपये ही वापस मिलेंगे. बाकी 10,000 रुपये का नुकसान आपको उठाना होगा.

English Summary: Government warned farmers, 10th installment of PM Kisan being stolen from farmers' account
Published on: 04 January 2022, 10:43 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now