महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एक सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल, सार्वजानिक परिवहन क्षेत्र में महिला ड्राइवरों के रेश्यो को बढ़ाने के लिए शहर में 50 महिला कैब चालकों (Women Cab Drivers) को मंजूरी दी है, जिसके लिए परीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है.
न्यू इलेक्ट्रिक कैब की सौगात (New Electric Car)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला ड्राइवरों के परीक्षण कार्यक्रम के दौरान 40 इलेक्ट्रिक कैब (Electric Cab) को भी हरी झंडी दी गई है. साथ ही, इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर और मुख्य सचिव नरेश कुमार सहित अन्य विशेष अधिकारीयों ने भी इसमें अपना योगदान दिया.
कुछ मीडिया ख़बरों के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए महिला चालकों को मंजूरी देने के पीछे का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) है, जो प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह एक कदम उठाना बेहद आवयशक है.
ऐसे में एलजी दिल्ली (LG Delhi) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह ट्वीट किया कि "76वें स्वतंत्रता दिवस के आज़ादी के अमृत मोहत्सव पर देश की राजधानी दिल्ली में महिला कैब ड्राइवरों के ड्राइविंग कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है."
50 प्रतिशत महिला ड्राइवरों के हाथों में होगी कामान (Woman Cab Drivers)
इस कदम से महिलाओं के लिए रोजगार पाने के अधिक अवसर खुल सकेंगे. इस पर सक्सेना ने कहा कि, मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले सालों में दिल्ली शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कतार को संभालने के पीछे 50 प्रतिशत हाथ महिलाओं का होगा. इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रिक कार फ्लीट एग्रीगेटर ब्लू स्मार्ट से महिला यात्रिओं की भी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा.
1000 से ज़्यादा महिलाओं को रोजगार का अवसर (Women Employment)
महिला सशक्तिकरण के लिए इस पहल के अंतर्गत आने वाले एक साल के भीतर करीब 1000 से अधिक महिलाओं को परिशिक्षित किया जा सकेगा व रोजगार की संभावनाएं साल दर साल बढ़ती जाएंगी.