देश के किसान भाइयों के लिए खेती-किसानी से जुड़े छोटे बड़े कामों के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. देखा जाए तो खेती में सबसे मुश्किल काम सिंचाई होती है, जिससे निपटने के लिए किसान कई तरह के जुगाड़ व बेहतरीन तकनीकों को अपनाते रहते हैं. ताकि वह कम समय में सिंचाई के काम को कर सकें.
बता दें कि सिंचाई की सुविधा को आसान बनाने के लिए सरकार भी किसानों की मदद करती है. इसी सिलसिले में सरकार ने कई लाभदायक योजनाओं को तैयार किया है. इन्हीं योजनाओं में पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) है. जिसके तहत किसानों को खेत की सिंचाई करने के लिए सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों को सोलर पंप की सुविधा देने के एक लक्ष्य तय किया है. जिसमें सरकार राज्य में लगभग 5 लाख सोलर पंप वितरित करने का प्लान तैयार कर रही है. इस बात की जानकारी खुद राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी.
महाराष्ट्र में सूखे की मार
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के विदर्भ किसानों को अपनी फसल में सूखे की मार सबसे अधिक झेलनी पड़ रही है, जिसके चलते वह कई तरह की दिक्कतों का सामना आए दिन कर रहे हैं. इसी परेशानी को हल करने के लिए सरकार ने यह खास प्लान तैयार किया है. लेकिन ध्यान रहे कि सरकार इस योजना में विदर्भ के गरीब किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.
जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी ?
प्रधानमंत्री कुसुम योजना में सरकार किसानों को सोलर पंप के लिए बेहतर सब्सिडी भी दे रही है. जिसमें केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार दोनों का सहयोग शामिल है. मतलब कि सोलर पंप में 30 प्रतिशत केंद्र सरकार, 30 प्रतिशत राज्य सरकार और 30 प्रतिशत वित्तीय संस्था के द्वारा किसानों को सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है. इन सब सब्सिडी के मिलने के बाद किसानों को बस अपनी जेब से 10 प्रतिशत लागत की राशि खर्च करनी होगी.
ये भी पढ़ें: सोलर प्लांट लगवाने के लिए नहीं रखना होगा गिरवी, अब किसानों को मिलेगा फ्री लोन
ऐसे करें आवेदन ?
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को सरकार के द्वारा जारी की गई वेबसाइट PRADHAN MANTRI KISAN URJA SURAKSHA EVAM UTTHAN MAHABHIYAN पर जाकर विजिट करना होगा. बता दें कि इसी साइट के द्वारा ही आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.