अगर आप बेरोजगार है और काफी समय से एक अच्छे रोजगार की तलाश कर रहे हैं. फिर भी आपको एक अच्छा रोजगार नहीं मिल पा रहा है. तो आपके लिए एक खुशखबरी है. देश की राजधानी से सटे नोएडा में 3 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें देश की कई बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. इसके लिए आपको कोई शुल्क देने और सिफारिश की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
आपको बता दें कि इस इस मेले में आम जनता से लेकर सभी बड़े लोग शामिल होंगे और लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर बिना सिफारिश के सीधे रोजगार दिया जाएगा.
यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 31 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा. यह मेला 8 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को आयोजित होगा. इस मेले से रोजगार प्राप्त करने के लिए आपके पास आईटीआई, 10वीं,12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट आदि की योग्यता होनी चाहिए. जिससे आपको रोजगार मिलने में आसानी हो.
ये कंपनी होंगी शामिल (This company will be involved)
जानकारी के मुताबिक, इस रोजगार मेले में एलकॉम्पोनिक्स एलसीडी इंडिया लिमिटेड, यामाहा इंडिया लिमिटेड, सिसकॉम कॉर्पोरेशन, एअर विजन इंडिया लिमिटेड, सैमसंग इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, नोवलको लिमिटेड, डेन्सो इंडिया लिमिटेड, ग्रैजियानो सीएनएच, मिंडा ग्रुप आदि बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. जिसमें लोगों की योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार दिया जाएगा. बता दें कि यह मेला सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.
महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए तीन दिवसीय शिविर आयोजित (Three day camp organized for self defense of women)
उधर, 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ दिन पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर की देखरेख में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच मार्च से तीन दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन गौतम बुद्ध नगर नोएडा स्टेडियम में 5 मार्च से 7 मार्च तक तीन दिवसीय एक शिविर आयोजित किया जा रहा है.
यह शिविर शाम 4 बजे से लेकर 5 बजे तक आयोजित होगा. इस दौरान इसमें माहिलाओं को मार्शल आर्ट और जूडो कराटे के ट्रेनरों सहित विभिन्न आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जाएंगे.