अगर आप अपना पैसा बिना जोखिम के कहीं निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम एक अच्छा विकल्प है. पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम पोस्ट ऑफिस रेकुरिंग स्कीम है जिसमें आप मात्र 100 रूपए के निवेश के साथ अपना खाता खुलवा सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग के मुताबिक, मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) पर 5.8 फीसदी सालाना ब्याज का फायदा मिलता है. RD से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स भी देना होता है. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि RD में ब्याज दर तीन महीने की चक्रवृद्धि के हिसाब से होती है.
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग स्कीम में कितना मिलेगा रिटर्न (How Much Return Will You Get In Post Office Recurring Scheme?)
अगर आप पोस्ट ऑफिस रिकुरिंग में अपना खाता खोलना चाहते हैं, तो आपको मात्र 100 रूपए प्रति माह के साथ जमा करना होगा. जिसमें आपको 5 साल तक 6000 रूपए जमा करने होंगे और जब आपकी RD परिपक्व हो जायेगी तब आपको इसमें ब्याज 6970 रुपये मिलेंगे.
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग स्कीम में कौन खुलवा सकता है खाता (Who Can Open An Account In Post Office Recurring Scheme)
Post Office की RD योजना में खाता खोलने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. इसके साथ ही इस योजना की खासियत यह है कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 10 वर्ष की आयु वाले नाबालिग का भी खाता खोला जा सकता है. इस योजना में ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.
इस खबर को भी पढ़ें - Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर प्राप्त कर सकते हैं अच्छा ब्याज
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग स्कीम में लोन सुविधा का लाभ (Benefits Of Loan Facility In Post Office Recurring Scheme)
बता दें Post Office RD की इस स्कीम में आपको लोन लेने की सुविधा मिल सकती है. यदि आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 12 किस्तें जमा करते हैं तो आप इस स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं. अपने खाते में जमा राशि के 50 फीसद हिस्से तक की रकम लोन के तौर पर लिया जा सकता है.
इसमें लेने पर आपको मात्र 2 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. अगर RD की अवधि तक लोन नहीं चुकाया गया तो मैच्योरिटी के रकम में से कर्ज के तौर पर दिये रकम को काट लिया जाएगा.