किसानों को फसलों की अच्छी उपज पाने के लिए कई प्रकार की बातों को ध्यान में रखना होता है. जैसे कि फसलों में सिंचाई की प्रक्रिया के लिए उचित मात्रा में पानी देना, फसलों में कई प्रकार के रोग लग जाते हैं जिसके लिए उर्वरक और कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है, ताकि फसल बर्बाद न हो जाये.
कभी-कभी ऐसा होता है की फसलों में हाथो द्वारा उर्वरक का छिड़काव अच्छे से नही हो पाता है जिसकी वजह से किसानों की फसलों बर्बाद हो जाती है और किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है. किसानों की इन्ही समस्यों से निजात पाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें फसलों में सही समय पर उर्वरक का छिडकाव (Fertilizer Spray) कर फसलों को उपजाऊ बनाया जाता है.
इसी बीच किसानों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है, बता दें किसानों के खेती के कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं उर्वरक का छिड़काव आसानी से करने के उद्देश्य से गरुड़ एयरोस्पेस कंपनी 1000 ड्रोन का निर्माण करने जा रही है, जो किसानों को लिए बेहद लाभदायी साबित होगी.
गरुड़ एयरोस्पेस का उद्देश्य (Purpose of Garuda Aerospace)
किसानों के मेहनत के जरिये ही हम सभी को अच्छी फसल प्राप्त होती है. किसान दिन रात मेहनत कर खेती से हम सभी के लिए फसलों को उगाता है. ऐसे में जरुरी है किसानो को खेती की सभी कार्यों में सहायता प्रदान करना. इस वजह से सरकार किसानों की सहायता करने के लिए तरह तरह की योजनाओं को संचालित करती रहती है.
इस खबर को भी पढ़ें - फसल को कितनी खाद और पानी की ज़रूरत है, अब ड्रोन देगा जानकारी
आपको बता दें गरुड़ एयरोस्पेस ( Garuda Aerospace) कंपनी भी सरकार इस योजनाओं के तहत किसानों के लिए 1000 ड्रोन की लांचिंग करने जा रही हैं. यह लौन्चिंग देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के द्वारा की जाएगी. इस योजना से किसानों को फसलों पर कीटनाशकों, पानी, उर्वरक का छिड़काव करने में मदद मिल सकती है.
ड्रोन है किसानों के लिए फायदेमंद (Drone Is Beneficial For Farmers)
-
ड्रोन की मदद से किसान को अपनी फसल में छिड़काव करने में कम समय लगेगा. यानि की समय की अत्यधिक बचत होगी.
-
ड्रोन के उपयोग से फसलों पर होने वाले कीटों से समय पर बचाने में मदद मिलेगी.
-
ड्रोन के इस्तेमाल से किसान अच्छी और गुणवत्ता वाली फसल को बर्बाद होने से बचाव करने में सहायक होगा.