हम अपनी दीनचर्या में कभी ना कभी लंबी दूरी तय करने के लिए वाहन जैसे कार का उपयोग करते हैं. बढ़ती आबादी के चलते सड़कों में वाहनों की लंबी लंबी कतारें होती हैं. महानगरों में मेट्रों ने इस समस्या से छुटकारा दिलाया है. मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ सालों के शोध व मेहनत के बाद बाजार में उड़ने वाली कार भी आ गई है. कार ऐसी है, जिसमें आप वाहन व हवाई जहाज दोनों का आनंद ले सकते हैं. इससे आपकी समय की बचत भी होगी.
14 साल की मेहनत लाई रंग
आपने अक्सर फिल्मों में कार्टून में या कल्पना में जरूर उड़ने वाली कारों को देखा होगा, लेकिन अब वास्तव में उड़ने वाली कार का आविष्कार हो चुका है. इस उड़ने वाली कार को बनाने में लगभग 14 वर्षों की शोध, डिजाइनिंग व मेहनत लगी है. इस उड़ने वाली कार को अमेरिका की सैमसन स्काई कंपनी ने बनाया है.
कंपनी का कहना है कि उनकी कार की हाई-स्पीड टैक्सी टेस्टिंग भी पूरी हो गई है और जल्द ही यह देश के आम नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही आप कार के साथ हवा में हवाई जहाज का आनंद भी ले सकते हैं.
1.35 करोड़ रुपए है फ्लाइंग कार की कीमत
अमेरिकी कंपनी की इस फ्लाइंग कार की कीमत 1.70 लाख डॉलर यानि की 1.35 करोड़ रुपए है. तो वहीं कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग भी खोल दी है. अभी तक तकरीबन 2 हजार लोग इस फ्लाइंग कार की बुकिंग कर चुके हैं. इनोवेशन के इस दौर में वैज्ञानिकों के इन सुनहरे कदम की हर कोई सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ें : Tata Punch Car: यहां भी होगा वहां भी होगा, अब तो सारे जहां में होगा क्या? टाटा पंच का जलवा-जलवा
अभी इसे आम लोगों को उड़ाने के लिए थोड़ा वक्त ओर लग सकता है, क्योंकि पहले फ्लाइंग कार के लिए रुट तैयार करने होंगे, जिसके बाद ही इसे आम लोगों द्वारा उड़ाना संभव हो पाएगा. उम्मीद है कि फ्लाइंग कार भारत के बाजार में भी जल्द उतर सकती है, इससे आम लोगों को सड़कों के ट्रैफिक से निजात मिलेगी, साथ ही वक्त की बचत भी होगी.