देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है. इस जानकारी की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शख्स 45 वर्षीय है, जो हाल ही में इटली से वापस आया है. उस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित मरीज को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस मामले को देखा जाए, तो भले ही कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है, लेकिन फिलहाल यह वायरस दिल्ली में नहीं आया है. पीड़ित मरीज दूसरे देश से संक्रमित होकर आया है, इसलिए अन्य लोगों तक इसका संक्रमण न पहुंचे, इसके लिए उसको आइसोलेट करके रखा गया है. फिलहाल दिल्ली के लोगों के लिए कोई डरने वाली बात नहीं है, लेकिन फिर भी सभी लोगों को अलर्ट रहना होगा, क्योंकि कोरोना वायरस एक दूसरे से फैलने वाली बीमारी है. ऐसे में सभी लोगों को इसके बचाव पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
कोरोना वायरस के लक्षण
-
सिरदर्द
-
खांसी
-
छींक आना
-
बुखार
-
किडनी फेल
-
सांस लेने में तकलीफ
कोरोना वायरस से बचने का तरीका
-
अपने हाथों को साबुन या हैंडवॉश से जरूर साफ करते रहें.
-
खांसी और छींक के दौरान अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या रुमाल से जरूर ढकें.
-
जिन लोगों को सर्दी या फ्लू है, उन लोगों के अधिक नज़दीक न जाएं.
-
इस वक्त भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचना चाहिए.
-
अगर फ्लू से संक्रमित हैं, तो घर पर ही आराम करें.
-
पानी और तरल पदार्थ को पर्याप्त मात्रा में पिएं, साथ ही पोषक आहार भी लें.
-
अगर फ्लू से संक्रमण का संदेह है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
आपको क्या नहीं करना चाहिए
-
गंदे हाथों से आंख, नाक या मुंह को एकदम न छुएं.
-
किसी व्यक्ति से मिलने के दौरान हाथ और गले न मिलें.
-
सार्वजनिक जगहों पर थूकना नहीं हैं.
-
डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा नहीं लेना है.
-
जिन नैपकिन या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कर चुकें हैं, उन्हें खुले में एकदम न फेंकें.
-
सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग नहीं करना है.
-
अनावश्यक एच1एन1 की जांच न कराएं.
-
फ्लू वायरस से दूषित सतहों को छूने से बचें.
ये भी पढ़ें:पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, ऑनलाइन ऐसे करें पता