Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 11 November, 2021 12:39 PM IST
किसानों की फसल खराब होने पर मुआवजा

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर मुआवजा राशि (Compensation) प्रदान की जाती है, ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके. दरअसल कई बार प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है, जिससे उन्हें काफी आर्थिक हानि होती है. उनकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए मुआवजा प्रदान किया जाता है.    

इसके चलते ही हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि (Compensation) में बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार के इस फैसले को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने स्वागत योग्य कदम बताया है. उनका कहना है कि इससे किसानों को होने वाले नुकसान की काफी हद तक क्षतिपूर्ति हो सकेगी.

आपको बता दें कि बीते दिन चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि साल 2015 से पहले धान, गेहूं, गन्ना और कपास की फसल पूरी तरह से खराब होने पर किसानों को 4,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया था. 

वहीं, सरसों, बाजरा आदि अन्य फसलों के लिए 3,500 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाता था. इस साल 2015 में बढ़ाकर 12,000 रुपए और 10,000 रुपए प्रति एकड़ कर दिया था. इसके साथ में फसलों के नुकसान की 3 कैटेगरी बनाई गई, जिसमें 25 से 49 प्रतिशत, 50 से 74 प्रतिशत और 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान वाली कैटेगरी शामिल की गईं.

मुआवजा राशि को बढ़ाने का निर्णय (Decision to increase the compensation amount)

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब किसानों की मांग पर एक बार फिर उक्त मुआवजा राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अगर अब धान, गेहूं, गन्ना व कपास की फसल 75 प्रतिशत से ज्यादा खराब होती है, तो किसानों को 15,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, अन्य फसलों के लिए 12,500 रुपए दिया जाएगा. बता दें कि पहले उक्त मुआवजा राशि क्रमश: 12,000 से 10,000 रुपए प्रति एकड़ थी. दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि इससे नीचे के स्लैब में भी मुआवजा राशि में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

ये खबर भी पढ़ें: राज्य सरकार की बड़ी पहल, बाढ़ से प्रभावित फसलों का देगी मुआवजा

खातों में भेजी जाएगी राशि (Amount will be sent to the accounts)

उपमुख्यमंत्री का कहना है कि किसानों की फसल की बिक्री मंडी में होते ही उनके बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी. इससे किसान खाद-बीज की खरीदारी कर सकते हैं और अगली फसल की समय पर बुवाई कर सकते हैं

अब तक हुई गत वर्ष से ज्यादा खरीद (More purchases made so far than last year)

जानकारी दी गई कि पिछले वर्ष 2 नवंबर, 2020 तक 50 लाख 30 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, तो वहीं इस साल 2 नवंबर 2021 तक 51 लाख 50 हजार मीट्रिक टन की खरीद की गई है. बता दें कि किसानों के खाते में विभिन्न एजेंसिंयों द्वारा धान की खरीद के 8,900 करोड़ रुपए भेजे गए हैं. इसके अलावा बाजरा के लिए भावांतर के तौर पर 600 रुपए प्रति क्विंटल दिए गए हैं. इसके तहत किसानों के खाते में 394 करोड़ रुपए की भावांतर राशि भेजी जा चुकी है.

English Summary: Farmers will get compensation of Rs 15,000 per acre in case of crop failure
Published on: 11 November 2021, 12:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now