महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 18 September, 2021 7:01 PM IST
Heavy Rain

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बुरी खबर है. खबर है कि आने वाले सात दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में  भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे वहां के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना रहेगी. वहीं, वर्तमान में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बारिश से किसानों द्वारा उगाए गए फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कृषि विभाग ने यह कहकर किसानों की चिंता और बढ़ा दी है कि आने वाले सात दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है.

बहरहाल, 48 घंटे की इस बारिश ने किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया है और आने वाले सात दिनों की स्थिति की कल्पना करते ही किसान भाइयों की चिंता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

अब ऐसे में किसान भाइयों की सारी स्थिति मौसम के मिजाज पर निर्भर करती है, लेकिन इस बीच किसानों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कृषि  विभाग प्रदेश के किसानों के हित में उनकी फसलों व पशुओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इस दिशानिर्देश में साफ बताया गया है कि कैसे हमारे किसान भाई अपनी फसलों को होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं.

फसलों को होने वाले नुकसान

कृषि विभाग ने जारी किए गए अपने दिशानिर्देश में कहा है कि मक्का, बाजार, उड़द, मूंग और सब्जियों के मेड को बीच में से ही काट दे. इससे फसलों के बीच  भरने वाले पानी को बाहार निकाल कर फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है. वहीं, अब तक की हुई बारिश के कहर से किसानों की फसलों को बहुत ही नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसान भाइयों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है.

इसके साथ ही कृषि विभाग के एक अधिकारी ने भारी बारिश के कहर को ध्यान में रखते हुए किसानों से अपील की है कि खेतों में जल निकासी की व्यवस्था करवाई जाए ताकि खेतों में पानी भरने से रोका जा सकें, क्योंकि आमतौर पर यही देखा जाता है कि किसानों की फसलों कों नुकसान खेतों  में पानी भरने की वजह से ही होता है. ऐसी स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था किसानों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. 

पशुओं के लिए जारी किए गए दिशानिर्देश

इस बीच कृषि विभाग ने न महज फसलों के संदर्भ में दिशानिर्देश जारी किए हैं, बल्कि पशुओं के संदर्भ में भी दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें पशुओं को भारी बारिश के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाने की समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. बहुधा भारी बारिश के दौरान किसानों की सहायता प्रदान करने हेतु इस तरह के दिशानिर्देश कृषि विभाग की तरफ से जारी किए जाते रहे हैं.

अब ऐसे में किसानों का पूरा भविष्य ही मौसम के मिजाज पर निर्भर करता है. मौसम का मिजाज आगे चलकर क्या रूख अख्तियार करता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा. तब तक के लिए आप कृषि क्षेत्र से जुड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए.. कृषि जागरण.कॉम

English Summary: Farmers of Uttar Pradesh were in awe of the weather forecast, know why
Published on: 18 September 2021, 07:04 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now