Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 12 April, 2022 11:29 AM IST
महंगाई की मार किसानों पर छाई

खेतीबाड़ी पर भारत के किसानों की आजीविका निर्भर रहती है, लेकिन वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को खेती करना काफी महंगा पड़ रहा है. जी हाँ बढ़ते खाद और डीजल के दामों ने किसानों के लिए खेती करना मुश्किल कर दिया है. लगातार बढ़ती हुई महंगाई ने किसानों की रूचि खेती के प्रति ख़त्म सी कर दी है एवं किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रही है.

प्रदेश के किसानों का कहना है कि खेती में उपयोग होने वाले सभी जरुरत की चीजें जैसे डीजल, खाद, कीटनाशक एवं बीज की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि अब खेती से लागत भी निकलना असंभव हो रहा है. अब कर्ज के बोझ तले खेती करनी पड़ रही है. वहीँ बुंदेलखंड की सूखी धरती पर पानी की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है, लेकिन डीजल के बढ़ते दामों ने खेत में सिंचाई कार्य भी बहुत महंगा पड़ रहा है.

वैज्ञानिकों द्वारा जानिए प्रदेश की महंगाई का हाल (Know The State's Inflation Condition By Scientists)

वैज्ञानिकों का कहना है कि बुंदेलखंड क्षेत्र में गेहूं, मटर, चना, मूंगफली, उड़द, हल्दी, अदरक और मूंग आदि फसलों की खेती सबसे ज्यादा की जाती है. मगर महंगाई के चलते हर साल किसानों की लागत दोगुनी बढ़ रही है. अगर फसल में खर्च की बात करें, तो नाबार्ड के स्केल ऑफ फाइनेंस इन एग्रीकल्चर के मुताबिक, झांसी में एक हेक्टेयर गेहूं की फसल का खर्च 62 हजार रुपये लग रही है.

इसे पढ़ें- इफ्को ने बढ़ाई खाद की कीमत, देखिए नए दामों की सूची

कितने बढ़े दाम  (How Much Did The Price Increase)

कृषि विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, खाद/डीएपी की कीमत पिछले साल की तुलना में इस साल 650 से बढ़कर 1350 रुपये हो गई है. वहीँ एक हेक्टेयर खेत में करीब छह बोरी डीएपी एवं खाद लग जाती है. जिसमें कुल लागत 8100 रुपये आती है. वहीं, सिंचाई के लिए पानी की जरुरत के लिए डीजल का उपयोग किया जाता है. करीब एक हेक्टेयर में जुताई से लेकर कटाई तक पूरी क्रिया में करीब 300 लीटर से अधिक डीजल की खपत होती है. जिसमें यदि लागत की बात करें, तो डीजल की 96.49 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 2,8947 रुपये खर्च आता है. इसके अलावा मजदूरी, बीज, कीटनाशक और अन्य खर्च को जोड़ लें, तो कुल मिलाकर 62 हजार रुपये का खर्च बैठता है.

कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बढ़ती महंगाई के चलते किसानों को अपनी गेहूं की फसल से करीब 22 हजार रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. जिससे कम करने के लिए किसान अपने खेत में मजदूरी का कार्य खुद से करते हैं. साथ ही सिमित जमीन पर ही खेती भी करते हैं.

English Summary: Farmers of Bundelkhand are facing losses due to inflation
Published on: 12 April 2022, 11:36 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now