Fruit Farming: जनवरी-फरवरी में बंपर कमाई के लिए करें इन 5 फलों की खेती! Success Story: किसान से कृषि उद्यमी बने अमित, सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये तक! Success Story: किसान से कृषि उद्यमी बने राजू सिंह, मधुमक्खी पालन से सालाना टर्नओवर 1 करोड़ रुपये के पार! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 30 October, 2021 11:07 AM IST
Parali

जब किसान धान की कटाई करने के बाद खेतों में फसल अवशेष बच जाते हैं, जिसे पराली भी कहा जाता है. खेतों में बने इन फसल अवशेष से कई तरह की समस्याएं होती हैं. इस समस्या से निपटने के लिए नए-नए कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) का उपयोग हो रहा है, ताकि फसल अवशेष को खेतों में ना जलाकर खाद आदि में बदला जा सके.

इसके लिए हरियाणा सरकार एक अहम योजना चला रही है, जिसके तहत फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) खरीदने वाले किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस योजना से जुड़ी एक अहम जानकारी यह है कि अब पराली नियंत्रण कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) खरीदने वाले किसानों के लिए उनके खरीद-बिल विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर अपलोड करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है.

खरीद-बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि  (Last date for uploading purchase bill)

आपको बता दें कि पराली नियंत्रण कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) के खरीद-बिल विभागीय पोर्टल पर 2 नवंबर 2021 तक अपलोड कर सकते हैं. पहले यह तिथि 9 अक्टूबर 2021 तक की थी. बता दें कि केंद्र सरकार की ‘इन-सीटू क्रॉप रेजीड्यू मैनेजमैन्ट स्कीम’ के तहत पराली मैनेजमेंट के लिए कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी (Agricultural Machinery Subsidy)  प्रदान की जाती है. इस बारे में जानकारी मिली है कि राज्य के सिरसा जिले को छोड़कर   बाकी सभी जिलों के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. मगर वही इस योजना का लाभ ले सकते हैं, जिन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर 2021 तक जमा करवा दिए हैं.

सहायता के लिए टोल फ्री नंबर (Toll free number for assistance)

इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए सम्बन्धित उप कृषि निदेशक/ सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001802117/0172-2521900 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा विभागीय वेबसाईट www.agriharyana.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं.  उपलब्ध है.

ये खबर भी पढ़ें: Top 5 Agricultural Machine: ऐसे 5 आधुनिक कृषि यंत्र जो श्रम और लागत कम करने के साथ ही बढ़ाते हैं मुनाफा

हर खेत- स्वस्थ खेत  मोबाइल ऐप लांच (Har Khet - Healthy Khet mobile app launched)

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा हर खेत- स्वस्थ खेत मोबाइल ऐप (Mobile app) भी लॉन्च किया गया है. इसके अलावा मिट्टी का नमूना एकत्रित करने की विधि सिखाने वाली पुस्तक का भी विमोचन किया. बता दें कि इस ऐप के जरिए किसान-सहायक को मिट्टी का नमूना (Soil sample) लेने में सहायता मिल पाएगी. इससे किला नंबर, खसरा नंबर की जानकारी लेने में आसानी होगी.

इसके अलावा जिस खेत से मिट्टी का नमूना होगा, उसकी सारी जानकारी इस ऐप भरी जाएगी. इससे किसानों को उनकी मिट्टी के रसायनों की सटीक सूचना मिल पाएगी. इस योजना के तहत पहले चरण में वित्त वर्ष 2021-22 में 49 ब्लॉकों के लिए मिट्टी के 25 लाख नमूने लेकर परीक्षण का लक्ष्य तय किया गया है. इस अभियान पर लगभग 68.73 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

English Summary: Farmers buying stubble control agricultural machines, upload purchase bills by November 2
Published on: 30 October 2021, 11:12 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now