देश के सभी किसान अपने खेतों की फसल से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. कई बार प्राकृतिक आपदाओं जैसे- आग, बिजली, ओलावृष्टि, चक्रवात, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा, कीट व रोग आदि किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं.
मगर कई बार ऐसा भी होता है कि किसान अपनी फसलों को खुद ही बर्बाद कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल से सामने आया है. यहां गोभी का सीजन शुरू होते ही किसानों ने अपनी फसल को नाले में डाल दिया.
मगर ऐसा शुरुआती सीजन में कम देखने को मिलता है, क्योंकि बाजार में नई फसलों के अच्छे खरीदार मिल जाते हैं. इसके साथ ही अक्टूबर-नवंबर के आते ही हल्की ठंड में गोभी पूरी तरह बाजार में आ जाती है.
इस समय गोभी का स्वाद भी काफी अच्छी होता है. मगर इस बार गोभी का स्वाद थोड़ा महंगा हो सकता है. आपको बता दें कि अनुमंडल के एनटीपीसी थाना अंतर्गत पड़ने वाली ढिबर पंचायत में सैंकड़ों एकड़ में लगी गोभी की फसल बाढ़ की वजह से खराब हो गई.
इस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. अब किसान अपने खेतों से गोभी की फसल को उखाड़कर नाले में फेंक रहे हैं. बता दें कि यहां की गोभी बंगाल और उत्तर प्रदेश तक भेजी जाती है, लेकिन किसान काफी मायूस हैं.
ये खबर भी पढ़ें: जून-जुलाई में करें फूल गोभी की इन उन्नत किस्मों की बुवाई, जो सितंबर, अक्टूबर तक हो जाएंगी तैयार
किसानों का कहना है कि हम सालभर खेती पर निर्भर रहते हैं, लेकिन फसल खराब होने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. इस वजह से कर्ज चुकाने में भी असमर्थ होंगे. इसके साथ ही रोजाना के खर्चों में भी दिक्कत हो रही है. किसानों को चिंता सता रही है कि अब पूरे साल क्या होगा? जानकारी के लिए बता दें कि ढिबर पंचायत की गोभी बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग खाते ही हैं.
यहां गोभी की फसल जुलाई और अगस्त से ही होने लगती है. मगर इस बार फसल फसल खराब होने की वजह बड़ा नुकसान हुआ है, इसलिए इस बार गोभी महंगी हो सकती है.