देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 14 November, 2022 11:19 AM IST
किसानों का कहना है कि उन्होंने आलू गुड़ाई का काम तो जैसे-तैसे कर लिया, लेकिन डीएपी न मिलने की वजह से वे गेहूं की बुवाई समय से नहीं कर पा रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में डीएपी की कमी किसानों को परेशान कर रही है. राज्यों के कई जिलों में रबी सीजन के लिए गेहूं की बुवाई हेतू खेत तैयार हैं. लेकिन समय से डीएपी और उर्वरक न मिलने की वजह से किसान फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कुछ सक्षम किसान निजि दुकानों से मजबूरन महंगे दामों पर डीएपी खरीदकर बुवाई कर रहे हैं.

एक बोरी डीएपी के लिए किसान दिन निकलते ही इफ्को केंद्रों और साधन सहकारी समितियों पर पहुंच जाते हैं. दिन भर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं. शाम होते-होते जब किसान का डीएपी लेने के लिए नंबर आता है तब तक समिति संचालक स्टॉक खत्म होने का हवाला दे देते हैं. इससे किसानों को मायूस होकर समितियों से खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है.

राज्य के किसानों का कहना है कि उन्होंने आलू गुड़ाई का काम तो जैसे-तैसे कर लिया, लेकिन डीएपी न मिलने की वजह से वे गेहूं की बुवाई कैसे करेंगे. बुवाई का सही समय चल रहा है. कुछ दिनों बाद जब पाला पड़ने लगेगा तो बुवाई और फसल वृद्धि प्रभावित होगी.

राज्य के बदायूं जिले के किसानों की मानें तो इस बार 22 हजार हेक्टेयर में आलू की गुड़ाई की गई है. जिले 2.50 लाख हेक्टेयर पर गेहूं की बुवाई की तैयारी चल रही है. गेहूं बुवाई का लक्ष्य कृषि विभाग द्वारा तय किया गया है. हालांकि गेहूं की बुवाई में डीएपी की किल्लत आ रही है.

राज्य में धान, बाजरा की फसल से खेत खाली हो चुके हैं. इसलिए किसान अगहती बुवाई करने के मूड में हैं. किसानों का कहना है कि अगर डीएपी समय से मिल जाए तो बिना किसी देरी के गेहूं की बुवाई कर देंगे.

बदायूं जिले के एक इफ्को केंद्र पर डीएपी लेने पहुंचे किसान पिंटू सक्सेना, सौदान सिंह, छम्मन खां ने कहा है कि वे कई दिनों से इफ्को केंद्र के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें डीएपी नहीं मिल पा रही है. गेंहू बुवाई के लिए खेत पर तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ये भी पढ़ें- खाद की कमी से परेशान किसान ने उर्वरक केंद्र पर ही की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाया

मध्य प्रदेश में भी यही हाल है किसानों का कहना है कि इफ्को केंद्रों और साधन सहकारी समितियों पर डीएपी न मिलने से वे सरसों की बुवाई नहीं कर पा रहे. सारा दिन इंतजार करने के बाद संचालक स्टॉन न होने का हवाला दे देते हैं. खाद न मिलने से किसान निराश लौट रहे हैं. वहीं, कुछ सक्षम किसान निजि दुकानों से मजबूरन महंगे दामों पर डीएपी खरीदकर बुवाई कर रहे हैं.

English Summary: Farmers are not getting DAP for sowing of wheat and mustard long lines have seen at the IIFCO and Sadhan Sahkari Samiti
Published on: 14 November 2022, 11:35 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now