मशहूर गायिका लता मंगेशकर 92 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा बोल गई. वे काफी समय से बीमार चल रही थी. उन्हें कोरोना के साथ निमोनिया हो गया था. जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल लाया गया था जहां डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू वार्ड में एडमिट किया.
तब से वह लगातार जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थीं. डॉक्टर्स ने उनके इलाज के दौरान बस 2 दिन के लिए उन्हें वेंटिलेटर से हटाया था.शनिवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्हें वापस वेंटिलेटर पर रख दिया गया.
उनकी बहन आशा भोंसले और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शनिवार देर रात बीमार गायिका से मिलने अस्पताल पहुंचीं और आज सुबह 8:12 बजे उनका निधन हो गया.अब उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाने की व्यवस्था की जा रही है जहां उनके शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा.
अब उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाने की व्यवस्था की जा रही है जहां उनके शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा. शिवसेना सांसद संजय राउत सोशल मीडिया पर सबसे पहले इस खबर को साझा करने वालों में से थे. ट्विटर पर उन्होंने मराठी में लिखा, "युग समाप्त हो गया" सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के निधन की खबर से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स शॉक्ड हैं और सभी उनकी आत्मा को शांति की दुआ कर रहे हैं.
बता दें कि आज शाम सवा चार बजे पीएम मोदी दिल्ली से मुंबई के लिए निकलेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम शाम पांच बजे मुंबई में लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करेंगे। यहां वे उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
ये खबर भी पढ़ें: अनाथों की मां सिंधुताई सपकाल का निधन, लावारिस बच्चों को समर्पित किया अपना पूरा जीवन
इसके अलावा लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केपी मौर्य और यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही 2 मिनट का मौन रखा. वहीं, लता मंगेशकर के निधन के कारण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी नहीं किया है.