टिकाऊ कृषि के माध्यम से जायडेक्स कर रहा एक हरित भविष्य का निर्माण बाढ़ से फसल नुकसान पर किसानों को मिलेगा ₹22,500 प्रति हेक्टेयर तक मुआवजा, 5 सितंबर 2025 तक करें आवेदन बिना गारंटी के शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही है ₹20 लाख तक का लोन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 19 May, 2020 6:15 PM IST

कोरोना काल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. केंद्र और राज्य, दोनों सरकार मनरेगा के कार्यों पर पूरी तरह से फोकस कर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार भी मनरेगा को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फैसला किया है कि अब मनरेगा के तहत ऐसे कार्यों की पहचान की जाएगी, जो कि बारिश के मौसम में भी आसानी से किए जा सकें.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्रीय मंत्री तोमर का कहना है कि मनरेगा के तहत 264 काम आते हैं, जिनमें से करीब 162 काम कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. मनरेगा गाइडलाइन की बात करें, तो राज्य सरकार बारिश में भी इन 162 में से किसी भी कार्य के जरिए लोगों को रोजगार दे सकती है. बता दें कि मनरेगा के कार्य बारिश की वजह से बंद नहीं होने चाहिए, लेकिन राज्य सरकार अपनी परिस्थितियों की वजह से इन्हें बंद करा देती हैं. मगर अब मनरेगा के तहत पूर साल कार्य कराया जाएगा.

मनरेगा के लिए बजट

इसके लिए 61 हजार करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट भी देगी. ऐसा पहली बार होगा, जब देशभर में मनरेगा से 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के काम किए जाएंगे. इसमें से 33 हजार करोड़ रुपए सभी राज्यों को दिए जाएंगे. अभी तक 21 हजार करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. इससे राज्य में मनरेगा संबंधी कार्य शुरू किए जा रहे हैं. अब तक मनरेगा द्वारा करीब 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. पिछले साल की बात करें, तो इसमें करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

राज्य में मनरेगा के जरिए हो रहे कई काम 

छत्तीसगढ़ में मनरेगा के जरिए करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. देखा जाए, तो यह पूरे देश का 24 प्रतिशत है.

  • डबरी

  • कुआं

  • वनभूमि में स्टॉप डैम

  • भूमि सुधार

  • तालाब निर्माण

  • पशु शेड निर्माण

  • चारागाह निर्माण

  • शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण

  • आंगनबाड़ी भवन निर्मा

  • हितग्राहियों के लिए बकरी शेड

  • मुर्गी शेड

  • महिला समूह के माध्यम से नर्सरी में पौध निर्माण

  • सिंचाई के लिए नाली निर्माण

  • गांव से जल निकास के लिए नाली निर्माण

  • महिला समूह के लिए वर्क-शेड निर्माण

इस तरह के कई कार्य मनरेगा के तहत कराए जाते हैं. आने वाले समय में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत मिल पाएगी. अब राज्य सरकार बारिश के दौरान भी लोगों को रोजगार देगी.

ये खबर भी पढ़ें: Paddy Varieties: यूपी के किसान अपने सिंचित और असिंचित खेतों में करें धान की इन उन्नत किस्मों की बुवाई, मिलेगा अच्छा उत्पादन !

English Summary: Employment will also be provided in rain under MNREGA
Published on: 19 May 2020, 06:16 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now