दुनियाभर में लोग अब पेट्रोल-डीजल वाहनों को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के विभिन्न उपकरण को भी तैयार कर रही है. आपको बता दें कि GMC Hummer ने अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल को तैयार किया है.
इस साइकिल में कई तरह के खास फीचर्स व अन्य कई सुविधाएं दी गई हैं, जिसके चलते यह लोगों के बीच में बहुत ही तेजी से लोकप्रिया हो रही है. अगर हम इसके लुक की बात करें तो यह दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक है कि आप भी इसे देखने के बाद एक बार जरूर खरीदने के बारे में विचार करेंगे. तो आइए आज हम इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
GMC Hummer की इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle from GMC Hummer)
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव ई-बाइक रखा है, जो एक दम गाड़ी के जैसा नाम है और इसके फीचर्स भी गाड़ी से कम नहीं है.
इसमें आपको अपनी जरूरत के अनुसार ऑल व्हील ड्राइव जैसा फीचर की सुविधा भी दी गई है.
अगर हम इसके अधिकतम टॉप स्पीड की बात करें, तो यह 45 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ती है.
इस इलेक्ट्रिक साइकल में 1 kWh का बैटरी पैक के साथ दो हब मोटर्स भी मौजूद हैं. इस मोटर्स की खासियत यह है कि जब यह दोनों एक साथ चलती है, तो लगभग 160 एनएम का टार्क उत्पन्न करती है.
ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें कंपनी ने दो हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक, चौड़े टायर्स और एक फ्रंट सस्पेंशन फॉर्क दिए हैं, जो आपके सफर को आरामदायक बनाता है.
इसके अलावा इसमें आपको तीन राइडिंग मोड- क्रूज, ट्रैक्शन और एड्रेनालाईन भी दिए गए हैं. जो इसे बिल्कुल अलग इलेक्ट्रिक साइकल बना देती है.
ये भी पढ़ें: कंपनी ने नए मॉडल की बुलेट का टीज़र किया लॉन्च, देखते ही होगी मोहब्बत
जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव ई-बाइक की कीमत (gmc hummer electric all-wheel drive e-bike price)
अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric bicycle) को खरादने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको $4,000 खर्च करने होंगे, जो भारतीय कीमत के मुकाबले लगभग 3.30 लाख रुपए तक है.