आज के समय में e-cycle की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कारण भी ई-साइकिल लोगों का रुख बढ़ता जा रहा है. अगर आप भी e-cycle चलाने के शौकीन हैं. तो ई-साइकिल ब्रांड ईमोटोरैड ( EMotorad) ने हाल ही में दो नए इलेक्ट्रिक साइकिल लिल ई (Lil E) और टी-रेक्स + (T-Rex+) को बाजार में लॉन्च किया है.
आपको बता दें कि Lil E इलेक्ट्रिक एक किक-स्कूटर है और वहीं टी-रेक्स + माउंटेन बाइक है. तो आइए इस लेख में इन दोनों e-cycle के बारे में करीब से जानते हैं...
e-cycle लिल ई (Lil E) और टी-रेक्स + (T-Rex+) के फीचर्स
- लील ई साइकिल को नई टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटीके कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है.
- इस e-cycle को उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है.
- लील ई को लगभग 15से 20 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
- अगर हम बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें अल्ट्रा फोल्डिंग डिजाइन से तैयार किया गया है. इस डिजाइन के कारण ही लोग इसे कैरी करके कहीं भी सरलता से ले जा सकते हैं.
- वहीं, इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक टी-रेक्स + को बैलेंस और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया गया है.
- इसके किसी भी तरह के रास्ते पर सरलता से चलाया जा सकता है.
- यह इलेक्ट्रिक बाइक बेहद मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली एक साइकिल है.
इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत (Electric bicycle price)
यह इलेक्ट्रिक साइकिल लोगों के लिए बेहद किफायती है. भारतीय बाजार में लिल ई की कीमत (lil e price) लगभत 29,999 तक और ई-साइकिल टी रेक्स+ की कीमत (e-cycle t rex+ price) लगभग 49,999 रूपए तक तय की गई है.
ये भी पढ़े ः ये Electric Cycle एक बार चार्ज करने पर दौड़ती है 100 किलोमीटर, जानिए इसकी खासियत
वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग अधिक (The demand for electric bicycles is high globally)
इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग (demand for electric bicycle) को देखते हुए ईमोटोराड के संस्थापक राजीव गंगोपाध्याय का कहना है कि वैश्विक स्तर पर देखा जाए, तो ईवी स्पेस बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस लॉन्च के कारण हमें नए नए क्षेत्रों की खोज करते हुए मौजूदा क्षेत्रों से बाहर निकलने का मौका मिलेगा. इसके अलावा वित्त वर्ष 2023 में हम जापान और कई अन्य पश्चिमी बाजारों में अपने उत्पादों को बड़े स्तर पर लांच करेंगे.