मानसून आने के बाद जहां देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ देश के कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां अभी भी बारिश ना होने के कारण किसानों को अपनी फसल की बुवाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही गोंडा से सूखे की समस्या पर एक अनोखा मामला सामने आया है. एक शिकायतकर्ता ने बारिश न होने के खिलाफ शिकायत पत्र लिखा है और पत्र किसी आम व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि बारिश के देवता इंद्रदेव के खिलाफ लिखा है.
इंद्रदेव के खिलाफ शिकायत पत्र
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी सुमित कुमार यादव ने इंद्रदेव की शिकायत करते हुए तहसीलदार करनैलगंज को चिट्टी लिखी है, जो सोशल मिडिया में काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “ कई माह से पानी नहीं गिर रहा है, जिससे जनमानव बहुत ही परेशान है और जीन जंतु व खेती पर भारी प्रभाव है. घर पर रह रहीं औरतें व छोटे- बच्चे काफी ज्यादा परेशान हैं”. जिसके बाद शख्स ने लिखा कि इंद्रदेव के खिलाफ कार्यवाही की जाए. बता दें कि हिंदू धर्म में बारिश के लिए इंद्रदेव की देव की पूजा की जाती है.
किसान हैं परेशान
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश न होने के कारण किसान परेशान हैं, जिसके चलते धान की फसल बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. जहां इन दिनों धान की रोपाई शुरू हो जानी थी, वहीं अभी किसान केवल बारिश का ही इंतजार कर रहे हैं. किसानों ने पिछली बार भारी बारिश के चलते फसल का भारी नुकसान झेला था, तो अब आशंका जताई जा रही है कि कहीं सूखे से फसल बर्बाद न हो जाए. सुमित कुमार ने भी अपनी शिकायत में बारिश ने होने की वजह से खेती प्रभावित होने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : फ्री बीज! अब अरहर के उन्नत किस्म के बीज पाने के लिए करें एक कॉल
कैसे निकलेगा सामाधान
फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि शिकायतकर्ता की ओर से दिए गए आवेदन पर प्रशासनिक अधिकारी इंद्र देवता के खिलाफ कार्रवाई कैसे करेंगे. तो वहीं मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है और 21 से 22 जुलाई के बीच अच्छी बारिश से आम जनता और किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है.