फेस्टिव सीजन में कई कार निर्माता कंपनियां डिस्काउंट और आकर्षित ऑफर पेश करती हैं. नवरात्रि से फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सभी कंपनियों ने ऑफर पेश करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भारतीय बाजार (Indian Market) में फ्रांसीसी कार मेकर रेनॉल्ट (Renault India) की अपनी एक खास पहचान बना रखी है.
इस कंपनी की कार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. ऐसे में ग्राहकों तो और अधिक लुभाने के लिए कंपनी कुछ शानदार डील्स और डिस्काउंट की पेश कर रही है. अगर आप एक नई कार जल्दी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे लिस्टेड रेनॉल्ट कारों पर उपलब्ध सभी ऑफर्स को एक बार जरूर चेक कर लें.
ये खबर भी पढ़ें: कम पैसों में भी खरीद सकते हैं यह कार, जानिए कैसे
रेनॉल्ट काइगर (Renault Kwid)
इस कार पर 10,000 रुपए की नकद छूट के साथ 65,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही 0.8L वेरिएंट पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इतना ही नहीं, कंपनी 1.0L वेरिएंट पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. बता दें कि रेनॉल्ट काइगर के RXT और RXZ ट्रिम्स पर 15,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है. इसके अलावा RXL ट्रिम पर 10,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है.
कंपनी की तरफ से मैनुफैक्चरिंग ईयर 2021 से पहले के मॉडल पर, 25,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है. एमपीवी (पुराने और नए मॉडल) पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, तो वहीं, 75,000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है.
रेनॉल्ट डस्टर पर भी मिलेगा डिस्काउंट (Discount will also be available on Renault Duster)
रेनॉल्ट डस्टर पर 50,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है, तो वहीं 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके साथ ही 1.1 लाख रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है. रेनॉल्ट के सभी वाहनों Kwid, Triber और Kiger पर ऑफर पर कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.
इसकी कीमत 10,000 रुपए है. बता दें कि कंपनी Renault Duster पर 30,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ-साथ 15,000 रुपए का रूरल बेनिफिट मिल रहा है. बाकी सभी मॉडल्स पर 5,000 रुपए का रूरल बेनिफिट भी उपलब्ध है.
ध्यान दें कि कॉर्पोरेट छूट और रूरल बेनिफिट का एक साथ लाभ नहीं ले सकते हैं. अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह शानदार मौका हाथ से ना जाने दें.