जहां मध्यप्रदेश में हाल ही में पोषण आहार की स्कीम होम राशन योजना (THR) में गड़बड़ी होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि MP में यह घोटाला बिहार के चारा घोटाले की तर्ज पर किया गया है, जिसकी जानकारी अकाउंटेंट जनरल की ऑडिट रिपोर्ट (Accountant General's Audit Report) के द्वारा दी गई है.
वहीं अब प्रदेश में जनता की भलाई के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने घरों में इस्तेमाल होने वाले मूंग व उड़द खरीद पर मूल्य समर्थन योजना (price support plan) के तहत विशेष छूट देने का फैसला लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन 2021-22 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद (purchase of moong and urad) के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दिया गया है.
हर एक किसान को मिलेगा 40 क्विंटल
म.प्र. के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री तोमर ने मिलकर उन्हें बताया था कि भारत सरकार की पीएसएस की गाइड लाइन (PSS guide line) के अनुसार, उपार्जन के संबंध में 25 क्विंटल प्रतिदिन प्रति किसान खरीद सीमा नियम होने के कारण, जिन किसानों के पास पंजीयन अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग (summer moong) की अधिक मात्रा है तथा वे एक बार में 25 क्विंटल से ज्यादा मात्रा लेकर आते हैं तो उन्हें उक्त सीमा के कारण दिक्कत होती है.
ये भी पढ़ें: कृषि उत्पादों के भंडारण के साथ भरी जाएगी किसानों की जेब- कैलाश चौधरी
इस समस्या को तत्काल हल करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने आधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद मूंग व उड़द खरीद पर मिलने वाली छूट में बढ़ोत्तरी कर 40 क्टिवंटल प्रतिदिन हर एक किसान को भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है.