हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के लिए एक खास फैसला लिया है, इसलिए किसानों के लिए यह खबर ख़ास है. दरअसल, अगले महीने से ही सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price ) पर फसलों की खरीद (Purchase Of Crops) शुरू कर देगी.
जी हां, इस बात की घोषणा हो चुकी है कि आने वाली 28 मार्च 2022 से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने भिन्न – भिन्न फसलों की खरीद की तारीखों का ऐलान किया है.
इस खरीद प्रक्रिया के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि MSP पर शुरू होने वाली इस खरीद में सरसों, चना और सूरजमुखी (Mustard, Gram And Sunflower) शामिल है. बता दें कि एमएसपी पर सरकार (Hariyana Government) ने किसानों से लगभग 5050 रुपए प्रति क्विंटल सरसों, 5230 रुपए प्रति क्विंटल चना और 6015 रुपए प्रति क्विंटल सूरजमुखी की खरीद की योजना बनाई है.
फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद की तारीख (Date Of Purchase Of Minimum Support Price Of Crops)
सरसों का इस बार देश में काफी रकबा बढ़ा है. ऐसे में सरकार को इस बार सरसों की बंपर पैदावार की उम्मीद है. बता दें कि हरियाणा सरकार 28 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरसों (Mustard) की खरीद (Mustard purchase at Minimum Support Price from March 28 ) शुरू करेगी.
इसे पढ़ें - इस राज्य सरकार ने फसल खरीद में धान और मक्का के साथ शामिल की ये 3 फसलें
इस दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियो निर्देश दिये हैं कि आगामी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान खरीद केंद्रों की पहचान करने, समय पर खरीद शुरू करने व भंडारण आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें. इसके साथ ही आगामी रबी खरीद सीजन 2022-23 में चना, सरसों और सूरजमुखी की फसलों की खरीद हेतू किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक की जा रही है.