बाकी सभी जरूरी कागजातों की तरह पैन कार्ड भी बेहद जरूर कागजात है. कई सरकारी व निजी दफ्तरों में तो पैन कार्ड न होने की वजह से आपके वित्तीय काम को रोक दिया जाता है. यहां तक ही पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाता (Bank Account) खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने तक में होता है.
ऐसे में आपके पास पैन कार्ड का होना और उसमें सही जानकारी का सही से होना बेहद जरूरी है.
अगर आपके पैन कार्ड में किसी कारणवश से आपकी द्वारा दी गई जानकारी गलत दर्ज हो जाती है. तो आपको आगे चलकर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे ही शादी के बाद बहुत सी लड़कियां अपने सरनेम को चेंज कर अपने पति के सरनेम को अपना लेती हैं. ऐसे में फिर लड़कियों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स में भी अपने नाम को सही करवाना पड़ता है. जिससे ठीक करवाने के लिए कई जगहों पर भटकना पड़ता है. हमारे द्वार बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप आपने पैन कार्ड में सरनेम को चेंज कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं...
सरनेम बदलवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application procedure for change of surname)
- अपने सरनेम को चींज करने के लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया पैन कार्ड की आधिकारिक साइड https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा.
- इस साइट पर आपको नाम चेंज करने का एक फॉर्म दिखाई देगा. जिसे आपको भरना होगा.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से भरें.
- इसके बाद फॉर्म फीस देकर सबमिट के बटन पर क्लिक करे.
- फिर आपके सामने एक नया ऑप्शन खुलेगा. जिसमें आपको अपने नाम के सामने अपना पैन नंबर मेंशन करना होगा.
- फिर अपनी सभी जानकारी को एक बार फिर से वेरीफाई करना होगा.
- एक बार सभी जानकारी की वेलिडेट करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- इस तरह से आप आसानी से अपने पैन कार्ड में दर्ज सरनेम को बदलवा सकते हैं.
आवेदन शुल्क (application fee)
अब आप सब यह सोच रहे होंगे कि क्या आपको अपना सरनेम बदलवाने के लिए शुल्क भी देना होगा. जी हां आपको इसके लिए भी शुल्क देना होता है.
यह शुल्क राशि भारतीय नागरिक के लिए 110 रूपए है, और विदेशी नागरिकों के लिए यह राशि 1020 रुपए है. इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking) आदि किसी भी आप्शन से अपनी सुविधा के अनुसार शुल्क को जमा करवा सकते है.