अगर आप घर बैठे-बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए केंद्र सरकार एक सुनहरा मौका दे रही है, जिसके जरिए आप 15 लाख रुपए का पुरस्कार जीत सकते हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में आप सिर्फ एक नाम देकर या फिर लोगो और टैगलाइन बनाकर पुरस्कार जीत सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और कैसे 15 लाख रुपए का इनाम जीत सकते हैं.
सरकार करा रही है प्रतियोगिता
दरअसल, My Gov India के ऑफिशियल ट्विटर पर जानकारी दी गई है कि आपको एक क्रिएटिव नाम, टैगलाइन और लोगो बनाना है. ये प्रतियोगिता डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) के लिए है. इस प्रतियोगिता में पहला स्थान जीतने वाले को 5 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा.
प्रतियोगिता के लिए क्या करना होगा?
जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने लोगों से सुझाव मांगा है. यह सुझाव डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) संस्थान का नाम और एक टैगलाइन को लेकर है. ध्यान रहे कि संस्थान का नाम, लोगो और टैगलाइन काम के मुताबिक होना चाहिए.
प्रतियोगिता के लिए आवेदन की तारीख
My Gov India ने ट्वीट में जानकारी दी है कि आप इस प्रतियोगिता में 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशऩ?
-
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले https://www.mygov.in/ पोर्टल पर जाना होगा.
-
यहां आपको लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करना है.
-
अब आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फिल करनी है.
-
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी एंट्री करानी होगी.
प्रतियोगिता के पुरस्कार की पूरी जानकारी
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता को कैश प्राइज प्रदान किया जाएगा. बता दें कि यह पुरस्कार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले को मिलेगा.
-
नाम - 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
-
टैगलाइन - 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
-
लोगो - 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
इन बातों का रखें ध्यान
-
आप नाम, टैगलाइन और लोगो DFI को ध्यान में रखकर बनाएं.
-
यह एक वर्चुअल सिग्नेचर की तरह होना चाहिए, ताकि इसको याद रखना आसान हो, साथ ही इसका उच्चारण आसानी से किया जा सके.
-
नाम, टैगलाइन और लोगो अपने आप में अलग होना चाहिए, लेकिन एक सिनरगाइज्ड अप्रॉच का प्रतिनिधित्व करेगा.
अगर आप इस प्रतियोगिता से जुड़ी और अधिक जानकारी लेना जाते हैं, तो इसके ऑफिशियल लिंक https://www.mygov.in/task/name-tagline-and-logo-contest-development-financial-institution/ पर विजिट कर सकते हैं.