सरकारी सेक्टर (Government Sector) में नौकरी की तलाश कर युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है. दरअसल भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) द्वारा 10 हजारों से भी ज्यादा पदों पर भर्तियाँ निकाली गई हैं. जिसका अधिकारीरिक नोटिफ़िकेशन भी जारी हो गया है. इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) – 10,811 पद
पद का नाम (Name of Post)
ऑडिटर यानी लेखा परीक्षक – 6,409 पद
अकाउंटेंट यानी लेखाकार - 4,402 पद
CAG Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही उन्हें स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना अनिवार्य है.
CAG Recruitment 2021: मासिक वेतन (Monthly Salary)
लेखा परीक्षक के लिए मासिक वेतन 29,200 रुपए से 92,300 रुपए तक निर्धारित किया है.
लेखाकार के लिए मासिक वेतन 29, 200 रुपए से 92, 300 रुपए तक निर्धारित किया है.
CAG Recruitment 2021:आयु सीमा (Age Limit)
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG Recruitment 2021) भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 27 वर्ष तक तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग वालों को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में थोड़ी छूट मिलेगी. उम्मीदवारों की आयु की गिनती 19 फरवरी, 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन (How to Apply)
नोटिफ़िकेशन चेक करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक https://cag.gov.in/uploads/recruitment_notice/recruitmentNotices-06007f6e6e3dbd0-38877633.pdf
इस लिंक से करें आवेदन
इस लिंक से करें फॉर्म डाउनलोड
https://cag.gov.in/en/recruitment-notices