देश-विदेश में रॉयल एनफील्ड अपनी दमदार मोटरसाइकिल्स के लिए लोकप्रिय है. लोग भी इनकी बाइकों को चलाना बेहद पसंद करते हैं. इस कंपनी के चाहे पुराने मॉडल हो या फिर नई मॉडल हो सभी लोगों की यह पहली पसंद होती है.
अगर आप भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक को चलाना पसंद करते हैं, लेकिन पैसों की तंगी के कारण इन्हें नहीं खरीद पाते हैं, तो यह लेख आपके लिए है. दरअसल, आज आपके लिए ऐसी एक बुलेट को लेकर आए हैं, जिसे आप मात्र 9 हजार रुपए में अपने घर ला सकते हैं. तो आइए रॉयल एनफील्ड की इस बुलेट के बारे में और अधिक जानते हैं...
स्कीम से मिलेगी यह बुलट (You will get this bullet from the scheme)
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने ग्राहकों के बुलेट को खरीदने के सपनों को पूरा करने के लिए एक फाइनेंस स्कीम बनाई है. जिसमें कंपनी अपने विभिन्न मॉडल्स पर डाउन पेमेंट और EMI की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवा रही है. इस स्कीम में सबसे कम कीमत की डाउन पेमेंट Royal Enfield Bullet 350 की है. जिसे केवल आप 9 हजार रुपए देकर खरीद सकते हैं.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत (Royal Enfield Bullet 350 Price)
भारतीय बाजार में Royal Enfield Bullet 350 की कीमत लगभग 171017 रुपए की है. जिसे हर एक व्यक्ति नहीं खरीद पाता है. लेकिन अब आप इसे खरीदने के लिए शुरुआत में 9 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करें और फिर इसकी EMI करवा लें. अगर हिसाब लगाया जाए तो आपको EMI में 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर चुकाना होगा. जिसमें आपको हर महीने करीब 5 हजार रुपए देने होंगे. ऐसा करने से आपकी जेब से इकठ्ठा बोझ नहीं पड़ेगा और आप अपने बुलट के शौक को भी सरलता से पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बाजार में आई उड़ने वाली कार, लोग तेजी से कर रहे इसकी बुकिंग
कंपनी ने इस मॉडल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 1.6 लाख रुपए तक है. Royal Enfield Bullet 350 में ग्राहकों की सुविधा के लिए 350cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें Max Power 19.36 PS @ 5250 rpm तक दिया गया है.